Year Ender: These 10 Players Scored The Most Runs In ODI Cricket This Year 2021, Not A Single Indian In The List

0
49

Most Runs in ODI 2021: 2021 टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग के दो फेस में होने के कारण इस साल ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला गया. ऐसे में इस साल यानी 2021 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरलैंड के स्टार ओपनर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) रहे. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. 

स्टर्लिंग और मलान शीर्ष दो में

पॉल स्टर्लिंग ने इस साल 14 मैचों में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ जानेमन मलान रहे. मलान ने 2021 में आठ मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए. उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले.

इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल

बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने इस साल 12 मैचों में 464 रन बनाए. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं आयरलैंड के हैरी टेक्टर 454 रनों के साथ चौथे और एंड्रयू बलबिरनी पांचवें नंबर पर हैं. बलबिरनी के बल्ले से इस साल 454 रन निकले. 

वहीं बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 407 रनों के साथ छठे और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आजम 405 रनों के साथ सातवें नंबर पर हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (399 रन) आठवें और पाकिस्तान के फखर ज़मान (365 रन) 9वें नंबर पर हैं. साथ ही श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 10वें नंबर पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here