Viral Video A Man Was Seen Carrying A Sack Of Gulati IPS Shared The Video And Said Fun As Well As Work | Viral Video: गुलाटी मार बोरी उठाते दिखा शख्स, IPS ने वीडियो शेयर कर कहा

0
50

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपने काम को बेहद एन्जॉय करते हुए दिख रहा है. दरअसल, लोगों को पसंद आ रही इस वीडियो का कारण ये है कि शख्स अपने काम को दिलचस्पी से पूरा करते दिख रहा है. 

बता दें, वायरल वीडियो को आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, काम भी, मजे भी. इस वीडियो में एक शख्श ठेले पर बोरी उठाते दिखाई दे रहा है. लेकिन जिस तरीके से वो बोरी को उठाता है वो मजेदार है. पहले शख्स बोरी के उपर गुलाटी मारता है और पलटते ही बोरी को अपने कंधे पर ले लेता है. 

सोशल मीडिया पर आईपीएस की शेयर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई. लोगों को ये वीडियो और शख्स का काम करने का अंदाज बेहद पसंद आया. लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए तो वहीं, सैकड़ो लाइक्स भी देखने को मिले. यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, हम चाहें तो मुश्किल काम को भी मजेदार बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें.

Booster Dose: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बूस्टर डोज़ के लिए DCGI से मांगी मंज़ूरी

Farm Laws Repealed: रद्द हुए तीनों कृषि कानून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here