Vicky kushal and katrina kaif marriage gajraj rao is upset will not attend wedding an – विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी में इस एक्टर ने आने से किया मना, बोले

0
59

मुंबई: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कपल की शादी में शामिल होने वाले कुछ गेस्ट के बारे में भी बताया गया था. अगर खबरें सही साबित होती हैं, तो विक्की और कैटरीना इसी महीने 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कपल की शादी में सेल्फी लेना मना होगा. इसे लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गजराज राव (Gajraj Rao on Vicky Katrina Wedding) खफा-खफा से दिख रहे हैं.

विक्की-कैटरीना की शादी में बैन होगा मोबाइल
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना ने अब तक अपनी शादी की पुष्टि नहीं की है, पर उनके फैंस और दोस्त इसे लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर गजराज राव ने कपल की शादी पर कमेंट करके सभी का ध्यान खींचा है. दरअसल, खबर आई थी कि कपल की शादी में मोबाइल ले जाना बैन रहेगा, ताकि कपल खुद अपनी शादी की पहली फोटोज पोस्ट कर सकें.

Vicky Kaushal, Katrina Kaif, Gajraj Rao, Gajraj Rao on Vicky Katrina Wedding, Mobile ban in Vicky and Katrina wedding, Vicky and Katrina Wedding, Katrina and Vicky Dream Home

विक्की-कैटरीना इसी महीने शादी के बंधन में बंधेंगे. (Instagram/gajrajrao)

गजराज राव ने जताई नाराजगी
अब गजराज राव ने इस नियम को लेकर कमेंट करते हुए, अपनी नाराजगी जताई है और शादी में शामिल न होने की बात कही है. एक्टर ने कपल की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है, जिस पर कैप्शन के तौर पर लिखा है, ‘शादी में मोबाइल बैन रहेगा.’

इस पर कमेंट करते हुए, गजराज ने विक्की कौशल के लिए लिखा है, ‘सेल्फी नहीं लेने देगा, तो मैं नहीं आ रहा ब्याह में.’ कुछ दिनों पहले, खबर आई थी कपल ने अपने सपनों का घर (Katrina and Vicky Dream Home) भी चुन लिया है, जहां वे पति-पत्नी बनने के बाद एंट्री लेंगे.

एक्टर की कजिन ने शादी की खबर को बताया था फेक
विक्की कौशल की कजिन डॉ. उपासना वोहरा ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मीडिया में शादी की तैयारियों को लेकर अफवाहें फैली हुई हैं. अगर इस बात में दम होता, तो वे इसकी घोषणा करते. ऐसी अफवाहें अक्सर बॉलीवुड में फैलती हैं. हाल में मैंने भाई से बात की थी. ऐसा कुछ नहीं है. मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन फिलहाल शादी नहीं हो रही है.’

Tags: Celebs marriage, Katrina kaif, Vicky Kaushal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here