UP TET Exam Postponed 23 People Arrested STF To Investigate Whole Matter

0
98

UP TET Paper Leak: उत्तर प्रदेश में होनी वाली यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई है. इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ के जरिए की जाएगी. यूपी पुलिस की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इसमें जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

यूपी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविवार की दोपहर को बताया कि इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें से लखनऊ से चार लोग पकड़े गए हैं. मेरठ एसटीएफ टीम की तरफ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ वाराणसी और गोरखपुर के द्वारा भी 2 लोगों को पकड़ा गया है. जनपद कोशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से कुछ पेपर की फोटो कॉपी मिली है.

दो पारियों में होनी थी परीक्षा

इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 21 लाख 50 हजार लोग शामिल होने वाले थे. दो पालियो में TET के पेपर होने वाले थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि 1 महीने में दोबारा पेपर होगा. खर्च सराकार की तरफ से उठाई जाएगी. बच्चों  को कोई फीस नहीं देनी होगी. परिक्षार्थी यूपी की बसें में एडमिट  कार्ड दिखाकर फ्री जा सकेंगे.उन्होंने आगे कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पेपर केन्द्र तक नहीं गई. मोबाईल, पेपर के फोटोकापी के साथ यूपी, बिहार के कुछ लोग पकड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें:

UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम

UPTET 2021 की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र हुए परेशान, एग्जाम सेंटर्स पर हंगामा, स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here