The Factions Separated From SAD And Will Form The Government By Sharing Seats With BJP Amarinder Singh | Punjab News: शिअद से अलग हुए गुट और बीजेपी के साथ सीटों का बंटवारा कर बनाएंगे सरकार

0
62

Punjab Politics: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल से अलग हुए गुट और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी. सिंह ने आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. अमरिंदर सिंह ने कहा कि खट्टर के साथ यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

उन्होंने कहा, “कोई नया राजनीतिक घटनाक्रम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री के साथ एक बढ़िया कॉफी पी.” यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनाव से पहले क्या उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में ‘बड़े चेहरे’ शामिल होंगे, सिंह ने कहा, “उसके लिए इंतजार कीजिये. सब कुछ ठीक चल रहा है. लोग बेहद उत्साहित हैं और हमारी सदस्यता अच्छी चल रही है.” उन्होंने कहा, “भगवान ने चाहा तो भारतीय जनता पार्टी और (सुखदेव सिंह) ढींढसा की पार्टी (शिअद संयुक्त) के साथ सीटों का बंटवारा कर हम सरकार बनाएंगे.”

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुई सियासी रस्साकशी के बाद सिंह ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. खट्टर के साथ उनकी मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब तीन कृषि कानूनों को वापस लेने वाले एक विधेयक को आज संसद के दोनों सदनों से पारित कर दिया गया.

भाजपा के साथ गठबंधन की बातचीत पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तो इसका यह मतलब नहीं है कि जब आप किसी से मिलें तो वह राजनीतिक ही हो. यह मात्र शिष्टाचार मुलाकात थी.”

हरियाणा सरकार की ओर से जारी तस्वीर में देखा जा सकता है कि खट्टर अमरिंदर सिंह का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पंजाब चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे, सिंह ने कहा कि वह दिल्ली जाएंगे और निश्चित तौर पर उनसे मुलाकात करेंगे.

कृषि कानूनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अब सब कुछ खत्म हो चुका है. तीन कृषि कानूनों को संसद द्वारा वापस ले लिया गया है.” सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की छह से सात मांगे मान ली है इसलिए अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. 

First Women Prime Minister Of Sweden: स्वीडन में सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार प्रधानमंत्री चुनी गईं एंडरसन

Jack Dorsey Resigned From Twitter: जैक डोर्सी का Twitter के CEO पद से इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे अगले हेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here