Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode, Bhide Made A Huge Mistake, Burnt Wife Madhavi Saree

0
59


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों माधवी भाभी (Madhvi Bhabhi) बेहद ही खुश हैं. उनके पास खुश होने का वाजिब कारण भी है. दरअसल, 2 साल के बाद माधवी भाबी के भाई और भाभी उनसे मिलने जो आने वाले हैं और जैसे ही ये खबर माधवी को मिली तो उन्होंने तैयारी भी शुरु कर दी. लेकिन लगता है रंग में पड़ने वाला है भंग क्योंकि भिड़े से हो गई है भारी भूल. गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े (Bhide) ने जला दी है माधवी की साड़ी और ये देख उड़ गए हैं भिड़े मास्टर के होश.  

भिड़े ने भूल से जलाई साड़ी
हुआ ये कि अपने भाई के आने की बात सुनकर माधवी काफी खुश हैं और उन्होंने वो साड़ी पहनने की सोची है जो उनके भाई ने ही उन्हें गिफ्ट दी थी.   लेकिन प्रेस करते हुए भिड़े ने गलती से इस साड़ी को जला दिया है और ये बात फिलहाल माधवी को पता नहीं. ऐसे में भिड़े ने अंजलि भाभी को फोन किया और उनसे किसी ओर के बहाने जली हुई साड़ी को ठीक करने का तरीका पूछा. ऐसे में अंजलि भाभी ने उन्हें टेलर के पास जाने की सलाह दी है. लेकिन  सलाह भिड़े के कितने काम आती है और कितनी नहीं ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा. लेकिन अगर साड़ी ठीक नहीं हुई तो इस बार भिड़े को पड़ सकते हैं लेने के देने.  

खैर साड़ी तो अब जल चुकी है और माधवी के भाई भाभी जल्द ही घर पर आने भी वाले हैं और जब माधवी को साड़ी के जलने की खबर पता चलेगी तो उनके होश उड़ने भी लाजिमी है और यही सोचकर भिड़े मास्टर इस वक्त काफी डरे हुए हैं. और इस मुश्किल से बचने का उपाय भी ढूंढ रहे हैं. खैर, जो भी हो….भिड़े भले ही परेशान हों लेकिन आपके हिस्से में आएंगे केवल हंसी के ठहाके.

  

ये भी पढ़ेंः शादी और Kajol का था छत्तीस का आंकड़ा ! Ajay Devgn का जादू सिर चढ़ा तो बदल गई एक्ट्रेस की सोच

ये भी पढेंः Couple Goals : Rubina Dilaik छिड़कती हैं Abhinav Shukla पर जान, क्या आप में भी हैं अपने पार्टनर का दिल जीतने की खूबी?



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here