South Africa A Vs India A 2nd Unofficial Test Hanuma Vihari And Sarfaraz Make A Comeback, Ishan Kishan Misses Half-century

0
53

South Africa A vs India A 2nd unofficial Test: मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन (Mangaung Oval, Bloemfontein) में खेले जा रहे इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने पांच विकेट पर 198 रन बनाए. हालांकि, भारत की टीम अभी भी 99 रन पीछे है.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका-ए ने पहले खेलने के बाद 297 रन बनाए थे. मेज़बान टीम के लिए मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला. इसके अलावा जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने 44 रनों की पारी खेली.

इसके जवाब में भारत की शुरूआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने 54 गेंदो में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए. वहीं कप्तान प्रियांक पंचाल ने 32 गेंदो में 24 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. 

लेकिन इसके बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए अभिमन्यू ईश्वरन खाता खोले बिना ही आउट हो गए. वहीं बाबा अपराजित भी शून्य पर पवेलियन लौट गए. भारत ने सिर्फ 76 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर हनुमा विहारी और ईशान किशन ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. 

ईशान किशन 71 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हो गए. इसके सरफराज और विहारी ने टीम को संभाला. विहारी 176 गेंदो में छह चौकों की मदद से 45 रनों पर नाबाद हैं. वहीं सरफराज 51 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 30 रनों पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here