SmartWatch Price in India Realme Watch 2 Pro and realme watch s price and Features SSND

0
37

SmartWatch Price in India: नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 2021 विदा ले रहा है और नव वर्ष 2022 चौखट पर दस्तक दे रहा है. नए साल के इस्तकबाल के लिए लोग नई-नई तैयारियों में जुटे हैं. अगर आप भी इस साल की शुरूआत को खास बनाना चाहते हैं तो अपने प्रिय को कोई खूबसूरत तोहफा भेंट करके ऐसा कर सकते हैं. नए साल पर आप अपने किसी प्रिय को स्मार्टवॉच गिफ्ट करके उसे सरप्राइज्ड कर सकते हैं.

यहां हम एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जो दाम में कम और काम में दमदार है. आजकल बाजार में स्मार्ट वॉच की तमाम रेंज मौजूद हैं. फोन की तरह अब घड़ियां भी लगातार स्मार्ट हो रही हैं. नए-नए फीचर्स वाली स्मार्ट वॉच बाजार में हैं. अब आप घड़ी से ही फोन कर सकते हैं, किसी से बात कर सकते हैं. आप दिनभर में कितने कदम चले, यह घड़ी बता सकती है. इतना ही नहीं आपकी स्मार्ट वॉच आपके दिल की धड़कनों का भी हिसाब रखती है.

यह भी पढ़ें- नए साल पर लॉन्च होंगे OnePlus 10 Pro और  OnePlus 10 स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

5,000 से कम कीमत की स्मार्ट वॉच
यहां हम कुछ ऐसी स्मार्टवॉच की चर्चा कर रहे हैं जो तमाम एडवांस फीचर्स लिए हुए हैं और इनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है. इन स्मार्टवॉच को खुद इस्तेमाल करने के साथ किसी को गिफ्ट भी किया जा सकता है.

Realme Smartwatch Price
सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी स्मार्टवॉच में भी डील करती है. रियलमी स्मार्ट वॉच-एस (realme watch s) को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से महज 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि, इसकी कीमत 7,999 रुपये है. लेकिन अमेजन पर इसे 38 फीसदी की छूट पर बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-  Tecno Spark Go 2022 भारत में लॉन्च, 8000 रुपये में खरीदें शानदार स्मार्टफोन

Realme स्मार्ट वॉच S की स्क्रीन 3.3 सेंटीमीटर की है. इस स्मार्ट वॉच में TFT-LCD टचस्क्रीन दी हुई है. बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 15 दिन चल सकती है. इसमें SpO2 और हार्ट बीट मॉनिटरिंग, IP68 वाटर रेज़िस्टेंस जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.

रियलमी की एक और स्मार्ट वॉच है Realme Watch 2 Pro. रियलमी स्मार्ट वॉच 2 प्रो मैटेलिक सिल्वर कलर में उपलब्ध है. इसमें 1.75 इंच की HD सुपर ब्राइट टचस्क्रीन, डुअल-सैटेलाइट GPS, 14-दिन की बैटरी, SpO2 और हृदय गति मॉनीटर, IP68 वाटर रेज़िस्टेंस जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे. अमेजन पर इस स्मार्ट घड़ी को 4,928 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tags: Realme, Watch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here