Shivangi Joshi Backs On Small Screen As Balika Vadhu 2 Anandi, See First Glimpse Of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Kaira As Anandi

0
41

Shivangi Joshi in Balika Vadhu 2 as Anandi: अब तक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में कायरा का यादगार रोल निभाकर हर किसी के दिल में जगह बनाने वालीं शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की छोटे पर्दे पर फिर से वापसी हो गई है. शिवांगी जोशी अब बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल में नजर आ गई हैं. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) बालिका वधू की आनंदी (Anandi) के किरदार में फिर से हर किसी के दिलों पर छाती नजर आ रही हैं. शिवांगी ने मासूमियत से एक बार फिर हर किसी का दिल जीत लिया है.

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का जो प्रोमो शेयर किया गया है. उसमें आनंदी के तौर पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की पहली झलक दिखाई गई है. शिवांगी इस प्रोमो में हमेशा की तरह खूबसूरत तो लग ही रही हैं साथ ही उनकी मासूमियत हर बात पर भारी है. यही कारण है कि हर किसी को पछाड़ कर शिवांगी जोशी को ये रोल मिला है. 

इससे पहले शिवांगी जोशी कई और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. शिवांगी परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी, खेलती हैं जिंदगी, आंख मिचोली, बेइंतहा जैसे सीरियल का हिस्सा शिवांगी जोशी रह चुकी हैं लेकिन उन्हें असल पहचान मिली ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से. जिसमें उन्होंने फीमेल लीड रोल प्ले किया. शिवांगी ने कायरा का रोल निभाया था. और कई सालों तक वो ये रोल निभाती रहीं. इसी साल उन्होंने इस शो को अलविदा कहा था जिससे उनके फैंस नाराज थे. लेकिन अब शिवांगी जोशी ने फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. वहीं इस खबर से सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वही शिवांगी जोशी के अलावा शो में समृद्धि बावा और रणदीप राय भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढेंः Being Divorced : Kamya Punjabi को तलाकशुदा होने पर झेलने पड़े थे लोगों के ताने, कोई पाप नहीं है एक महिला का तलाक लेना

ये भी पढ़ेः Kaun Banega Crorepati 13: शो के सेट पर Aaradhya Bachchan को मिला तोहफा, कंटेस्टेंट ने गिफ्ट की खुद की लिखी किताब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here