Sanjay Raut Says Mamta Banerjee Lioness Of West Bengal | Sanjay Raut News: ममता बनर्जी को लेकर बोले संजय राउत

0
63

Sanjay Raut On Mamata Banerjee: शिवसेना सांसद संजय राउत ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी बताया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना चाहती थीं लेकिन उनकी तबियत को देखते हुए खुद ममता बनर्जी ने यह तय किया कि उन्हें आराम करने का मौका दिया जाए. ममता बनर्जी और शरद पवार से मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि दोनों के बीच मुलाकात काफी अहम है.

मौजूदा बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि केंद्र की ओर से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा काम में रुकावटें डाली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही हैं तो लंबी लड़ाई की तैयारी करनी जरूरी है.

शिवसेना सांसद ने कहा की केंद्र के साथ ऐसी लड़ाई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अहम भूमिका रहेगी. इसलिए ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पूरी तरह ठीक होने के लिए आराम करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के दौरान संजय राउत भी मौजूद रहे.

कांग्रेस नेताओं से ममता बनर्जी की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यहां कहां हैं? कांग्रेस के नेता तो दिल्ली में बैठते हैं और जब ममता बनर्जी दिल्ली में थीं तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी.

BSF 57th Raising Day: प्रधानमंत्री मोदी ने BSF के 57 वें स्थापना दिवस पर जवानों को दी बधाई, कहा- भारत की सुरक्षा में BSF का है महत्वपूर्ण योगदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here