Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date: Ranveer Singh And Alia Bhatt Starrer Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date Has Been Out

0
60

Alia Bhatt And Ranveer Singh Upcoming Film Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date Out: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को फैंस ने गली बॉय (Gully Boy) फिल्म में खूब पसंद किया था. एक बार फिर से ये जोड़ी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ) में नजर आने वाली है. इस फिल्म के पहले 50 दिन की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. अब हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म की बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच फिल्म के इस बीटीएस वीडियो में सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बीटीएस वीडियो (BTS Video) के एक शॉट में आलिया और रणवीर (Alia And Ranveer) दोनों को साथ देखा जा सकता है. स्लीवलेस ब्लाउज और ग्रीन साड़ी में आलिया भट्ट अपने को-एक्टर रणवीर सिंह संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

कभी खुश कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) का आइकॉनिक आरती सीन वाला एक शॉट में देखने को मिल रहा है. पूजा की थाल लिए इसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और धर्मेंद्र (Dharmendra) भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो थोड़ी शरारत और थोड़ा इमोशंस से भरपूर  है ऐसे में वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना सरा ड्रामा देखने को मिल रहा है. वीडियो में करण जौहर कई जगह एक्टर्स को सीन समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वैसे ही वीडियो को देख फिल्म को लेकर भले ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाए. लेकिन रॉकी और रानी की इस प्रेम कहानी को देखने के लिए एक साल से भी ज्यादा इंतजार करना होगा. बता दें इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दिल्ली में की गई है. दिल्ली में ही अलग-अलग लोकेशंस पर पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से शूटिंग कर रही थी. वहां आलिया और रणवीर एक कॉन्सर्ट का भी हिस्सा भी बने थे.इस दौरान आलिया की अपने एक पुरानी फैन से मुलाकात भी हुई थी.

ये भी पढ़ें..

Atrangi Re Song Chaka Chak Out: ‘पति Dhanush’ की सगाई में अतरंगी Sara Ali Khan ने किया Chaka Chak डांस, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस

Armaan Malik Face Torture: अरमान मलिक का छलका दर्द- इस कारण किया गया था मुझे बहुत तंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here