Ram Charan Acharya Teaser Goes Viral Gets 68 Lakh Views In Less Than 24 Hours Of Release

0
63

Ram Charan Acharya Teaser: कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आचार्य’ का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हुआ. फिल्म के टीजर को 24 घंटे के अंदर 68 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्म में अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रविवार को ‘आचार्य’ के निर्माताओं ने फिल्म में अभिनेता राम चरण की ‘सिद्ध’ की भूमिका पर एक टीजर जारी किया. शीर्षक ‘सिद्ध की गाथा’ से एक टीजर रिलीज किया गया, जिसमें राम चरण के चरित्र की एक झलक दिखाई दी.

प्रशंसकों ने फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया है. ‘आचार्य’ पहली फिल्म है जिसमें चिरंजीवी और राम चरण एक साथ पूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. मैटिनी एंटरटेनमेंट्स और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म में काजल अग्रवाल और पूजा हेडगे क्रमश: चिरंजीवी और राम चरण के साथ फीमेल लीड में नजर आएंगी. ‘आचार्य’ 4 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

राम चरण ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- सिद्धा सागा टीजर आउट. टीजर में राम चरण एक तरफ बच्चों से बात करते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद एक दम से उनके लुक में चेंज नजर आता है और वह जंगल में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. टीजर में एक सीन में वह अपने पिता चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं.. जिसमें नदी के एक तरफ टाइगर नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ राम चरण और चिरंजीवी.

फिल्म के लेकर मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने राम चरण के इंटेंस लुक का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था. इसके साथ ही इस वीडियो में वह कुछ एक्शन सीन करते नजर आए थे. जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था.

ये भी पढें:

Wedding Bells: शादी के सीजन में इस मशहूर हसीना ने बॉयफ्रेंड के साथ घर में ही रचा ली शादी, देखिए शादी की Inside Photos

Wedding Bells: शादी के सीजन में इस मशहूर हसीना ने बॉयफ्रेंड के साथ घर में ही रचा ली शादी, देखिए शादी की Inside Photos

Shardul Thakur Engagement: इस हसीना के इश्क में बोल्ड हुए क्रिकेटर शर्दुल ठाकुर, बेहद खूबसूरत है सगाई की इनसाइड तस्वीरें

Shardul Thakur Engagement: इस हसीना के इश्क में बोल्ड हुए क्रिकेटर शर्दुल ठाकुर, बेहद खूबसूरत है सगाई की इनसाइड तस्वीरें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here