Farm Laws Repeal Bill 2021: तीन कृषि कानूनों की वापसी वाले बिल को लोकसभा और राज्यसभा की मंजूरी मिल गई है. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इन कानूनों को रद्द किया है, बिना किसी बातचीत के वो दिखाता है कि सरकार चर्चा से डरती है. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”चर्चा नहीं होने दी- MSP पर, शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर, लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्ख़ास्तगी पर…” उन्होंने कहा, ”जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार, फ़ेल है, डरपोक है वो सरकार.”
राहुल गांधी ने कहा, ”3 काले क़ानूनों का वापस लेना पड़ेगा. ये हमने पहले ही कहा था. हमें पता था कि 3-4 बड़े पूंजीपतियों की शक्ति हिन्दुस्तान के किसानों के सामने खड़ी नहीं हो सकती. और वही हुआ काले क़ानूनों को रद्द करना पड़ा. ये किसानों की सफलता है, देश की सफलता है.”
चर्चा नहीं होने दी-
MSP पर
शहीद अन्नदाता के लिए न्याय पर
लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्ख़ास्तगी पर…जो छीने संसद से चर्चा का अधिकार,
फ़ेल है, डरपोक है वो सरकार।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा, ”700 शहीद किसानों, एमएसपी, लखीमपुर खीरी और गृह राज्य मंत्री पर हम चर्चा करना चाहते थे, जो सरकार ने नहीं होने दिया.” राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों की मुश्किलें हैं. एमएसपी, कर्जा माफी, जिसकी वो मांग कर रहे हैं और इस मांग का हम समर्थन करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ”पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करते हुए माफी मांगी. यानि उन्होंने माना कि उनकी गलती से 700 लोगों की जानें गईं. तो पीएम को गलती के लिए मुआवजा देना चाहिए.”