R Madhavan Gave His Heart To His Student Sarita Birji Teacher Student Love Affair

0
48


R Madhavan-Sarita Birji Love story: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhvan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेशक उनकी फिल्मों का आंकड़ा बाकी एक्टर्स से कम रहा हो, लेकिन उन्होंने अपने हर किरदार की छाप दर्शकों पर यूं छोड़ी कि उन्हें देखने वाला हर एक शख्स उनके किरदार और उनके डायलॉग्स को मुंह जुबानी जनता है. लेकिन आर माधवन की फिल्मों की चॉइस के साथ-साथ जो उन्होंने जीवनसाथी चुनी वो भी किसी से कम नहीं. 

आर माधवन की वाइफ का नाम सरिता (Sarita Birji) है. पेशे से सरिता एयर होस्टेस रह चुकीं हैं. इन दोनों की शादी के हाल ही में 21 साल पूरे हुए हैं. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी किताब जैसी रही. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई पहली मुलाकात कब शादी के बंधन तक पहुंच गई इस बात का तो इन्हें भी कोई अंदाजा नहीं. 

दरअसल जब आर माधवन पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस दे रहे थे, उसी दौरान उनकी नजरें सरिता पर जा टिकीं. क्लासेस में रोज मिलना-जुलना होता रहा. कोर्स खत्म हुआ तो सरिता एयर होस्टेस बन गईं. जिसके बाद वो आर माधवन को थैंक्यू बोलने पहुंचीं साथ ही डिनर के लिए भी इनवाइट किया. सरिता आर माधवन की स्टूडेंट थी.

आर माधवन ने कुछ साल पहले अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया था कि, सरिता मेरी स्टूडेंट थी. जब कोर्स खत्म हुआ तो उसने मुझे एक दिन डिनर के लिए बुलाया. मैं एक सांवला सा लड़का था, ऐसे में मेरे दिमाग में आया कि ये मेरे लिए एक अच्छा मौका है. धीरे-धीरे हमारी मुलाकात बढ़ने लगी,  दोस्ती हुई और कब ये दोस्ती 8 साल के लंबे रिश्ते में बदल गई नहीं जानता पर उसका साथ मुझे अच्छा लगने लगा था’.

तमिल रीति रिवाजों के साथ आर माधवन सरिता को अपनी दुल्हनियां बनाकर लेकर आए थे. दोनों की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम वेदांत है. वेदांत भी अपने पापा की ही तरह काफी टैलेंटेड है. अक्सर आर माधवन अपने परिवार की खुबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

Celeb Love Life: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan की हैपी मैरिज के ये हैं सीक्रेट्स, आप भी ट्राई करके देखें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here