Manish Sisodia Shares Delhi Schools List: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर 250 स्कूलों की लिस्ट जारी की. दरअसल पिछले कुछ दिनों से शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों को लेकर मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ट्विटर पर एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री भी शाम तक उन 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे जहां पिछले पांच सालों में काम हुआ है.
दिल्ली में सरकारी स्कूलों पर बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि “इन सारे स्कूल में ढांचे पर कार्य हुआ है. परिणाम में भी सुधार हुआ है. ये सारे स्कूल 12वीं कक्षा तक के हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 500 बच्चों ने नीट क्वालिफाई किया है और इतने ही बच्चों ने जेईई किया है. करीब 70 बच्चों ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है. पहले दिल्ली स्कूलों का रिजल्ट 50 से 60 फीसदी होता था. अभी 100 फीसदी हो गया है. एक स्कूल ऐसा है जहां से 50 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है”
.@PargatSOfficial जी: दिल्ली सरकार ने पिछले 5 साल में सभी स्कूलों में वो सुविधाएँ दी हैं जो एक टीचर को दिल से पढ़ाने और एक बच्चे को स्वाभिमान के साथ स्कूल आने-पढ़ने के लिए मिलनी चाहिए। परंतु आपने बात 250 स्कूलों की है इसलिए मैं सिर्फ 250 स्कूलों की लिस्ट जारी कर रहा हूँ
(1/n) pic.twitter.com/qjmIH9Spp7
— Manish Sisodia (@msisodia) November 28, 2021
पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह को चुनौती देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “वे भी शाम तक 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करें, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन क्वालिटी, टीचर ट्रेनिंग पर काम हुआ हो.” उन्होंने कहा कि मीडिया को साथ लेकर दोनों राज्यों के स्कूल देख लिए जाएं कि कहां अच्छा काम हुआ है. उसके बाद खुद जनता तय कर लेगी कि उन्हें क्या चाहिए.