Omicron Variant: Man Who Return From South Africa Found Covid Positive

0
64

Omicron India News: कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि शख्स कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं इसका पता जांच के बाद लगेगा. संक्रमित शख्स के वेरिएंट की जांच के लिए नमूने भेज दिए गए हैं.

24 नवंबर को भारत आया था शख्स 

कोरोना संक्रमित पाया गया शख्स दरअसल 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली पहुंचा था. इसके बाद वो दिल्ली से मुंबई गया, जहां उसकी कोरोना जांच की गई. इस जांच में पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है. हालांकि वेरिएंट की पहचान के लिए नमूने की जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार के लोगों की भी जांच की जा रही है. बता दें कि भारत में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न का दर्जा दिया गया है, जिसके चलते प्रशासन अलर्ट पर हा.

केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइंस 

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें कहा गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सूचना देनी होगी. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि यात्रा से पहले ही यात्री एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को अपलोड करेंगे.

केंद्र ने ऐसे 12 देशों की लिस्ट भी जारी की है, जहां से भारत आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपाय किए गए हैं. इनमें यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सावाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूज़ीलैंड, ज़िंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं. इन देशों से आने वालों को एयरपोर्ट पर भी कोरोना टेस्ट कराना होगा. 

Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश

All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here