<p style="text-align: justify;"><strong>Omicron Variant Guidelines:</strong> कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सूचना देनी होगी. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि यात्रा से पहले ही यात्री एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को अपलोड करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश" href="https://www.abplive.com/news/india/union-health-secretary-rajesh-bhushan-writes-to-all-states-uts-over-the-omicron-variant-of-covid19-2006611" target="_blank" rel="noopener">Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब" href="https://www.abplive.com/news/india/all-party-meeting-why-did-the-pm-not-come-opposition-asked-prahlad-joshi-answered-2006626" target="_blank" rel="noopener">All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब</a></strong></p>
Home Featured Todays News Omicron Variant: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले...