Now open demat account and apply for IPO using WhatsApp

0
62

नई दिल्ली. टाइटल पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा, लेकिन ये बात बिलकुल सही है. अब आप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवा सकते हैं. यदि आपका अकाउंट खुल चुका है तो IPO में निवेश के लिए भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लेटफॉर्म अपस्टॉक्स (Upstox) ने यह सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. अपस्टॉक्स, वॉट्सऐप के जरिए आईपीओ संबंधी एप्‍लीकेशन के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट उपलब्ध करा रहा है. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए निवेशक का अपस्‍टॉक्‍स के साथ रजिस्‍टर्ड होना जरूरी नहीं है. वे वॉट्सऐप चैट विंडो (WhatsApp chat window) के जरिए आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5 गुणा ग्रोथ का है प्लान
अपस्टॉक्स के को-फाउंडर श्रीनी विश्वनाथ (Srini Vishwanath) का कहना है कि इस इंटीग्रेशन के साथ अपस्टॉक्स (Upstox) का लक्ष्य आईपीओ एप्‍लीकेशंस में 5 गुना ग्रोथ हासिल करना है. वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी का प्‍लान एक करोड़ कस्‍टमर्स के आंकड़े को पार करना है. यह आंकड़ा मौजूदा 70 लाख ग्राहकों से कहीं ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें – शेयर बाजार में आज दिखी हरियाली, कल के बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट? जानिए

वॉट्सऐप से अपस्टॉक्स पर ट्रांजैक्‍शन
– ग्राहक को अपस्टॉक्स के वेरिफाइड वॉट्सऐप प्रोफाइल नंबर को अपने मोबाइल फोन के कॉन्टेक्ट में सेव करना होगा और वॉट्सऐप पर इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा.
– अपस्टॉक्स के वेरिफाइड वॉट्सऐप प्रोफाइल नंबर 9321261098 है.
– वॉट्सऐप चैट बॉट ‘Uva’ का उपयोग करके ‘आईपीओ एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें.
– रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और OTP (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करें.
– ‘Apply for IPO’ पर क्लिक करें.
– उस आईपीओ का चयन करें, जिसे आप सब्सक्राइब करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें – LIC के पॉलिसी-धारक ध्यान दें! LIC का IPO चाहिए तो तुरंत कर लें ये दो काम

वॉट्सऐप से अपस्टॉक्स के साथ डीमैट खाता खोलें
– वॉट्सऐप में चैट विंडो का इस्‍तेमाल करते हुए ‘Open an Account’ पर क्लिक करें.
– मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें.
– ईमेल एड्रेस दर्ज करें और इसे भी OTP से वेरिफाई करें.
– जन्मतिथि दर्ज करें.
– इसके बाद अपनी PAN की जानकारी डालें.
– अब बॉट आपको कुछ सामान्य औपचारिकताओं के लिए अपस्टॉक्स पेज पर रिडायरेक्ट करेगा. इसके साथ ही प्रॉसेस पूरा हो जाएगी.
ध्यान रखें : वॉट्सऐप पर कोई डॉक्‍यूमेंट अपलोड नहीं करना है और न ही कोई डॉक्यूमेंट अटैचमेंट के रूप में चैट पर भेजना है.

Tags: Share market, Stock market, Whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here