NDA Ally NPP Demands Repeal Of CAA In NDA Meeting Before Parliament Session Ann | NDA Meeting: संसद सत्र से पहले हुई NDA की बैठक में इस पार्टी ने उठाई CAA वापसी की मांग, कहा

0
65

NDA Meeting Before Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई एनडीए (NDA) की बैठक में सहयोगी दल नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस लेने की मांग उठाई है. एनपीपी की नेता अगाथा संगमा ने बैठक में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि उनकी बात को सुना गया.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्ष तो लगातार आवाज़ उठाता आया है, लेकिन ये पहली बार है जब एनडीए के किसी दल ने नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग की है.

संगमा ने क्या कहा

एनडीए की बैठक के बाद उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया था, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की उसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखकर सीएए को निरस्त करने का आग्रह किया.”

संगमा ने कहा कि सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उसने मांग पर गौर किया है. उन्होंने कहा, “मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ से की है.”

आपको बता दें कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद ऐसी मांग उठ रही थी कि केंद्र नागरिकता संशोधन कानून को भी वापस ले. इस पर हाल ही में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था, “370 और नागरिकता क़ानून वापस लेने की अब मांग उठ रही है. जो लोग यह मांग कर रहे हैं, वे जानते हैं कि नागरिकता कानून नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है.”

Covid New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से दहशत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा खत, दिए ये कड़े निर्देश

All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूछा- क्यों नहीं आए पीएम? प्रह्लाद जोशी ने दिया ये जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here