Malika Arora Hates Some Habits Of Ex Husband Arbaaz Khan Bollywood Couple Took Divorce After 19 Year Of Relationship

0
41

Malaika Arora-Arbaaz Khan Untold Story: मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अरबाज खान(Arbaaz Khan) कभी बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस कपल्स में से एक थे. मलाइका और अरबाज जब एक साथ किसी इवेंट या पार्टी में जाते थे तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती थीं. अरबाज और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी. उनका एक बेटा अरहान भी है. मलाइका और अरबाज के फैंस को झटका तब लगा जब दोनों ने 19 साल की शादी को तोड़कर अलग होने का फैसला लिया. 

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब तो साथ नहीं हैं लेकिन उनके फैंस आज भी पॉवर कपल की स्टोरी जानने के लिए ब्रेसब्र रहते हैं. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अलग होने से पहले एक चैट शो के दौरान बताया  था कि उन्हें एक दूसरे की कई आदतें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. चैट शो में एक्टर्स ने रिश्ते की खूबसूरत बातों के साथ-साथ ऐसी बातें भी बताई थीं जो उन्हें बहुत बुरी लगती थीं. 

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज को लेकर कहा था कि वह एक बेहद केयरलेस इंसान हैं. अगर वह कोई चीज कहीं से उठाते हैं तो उसे वापस वहां नहीं रखते. यह उन्हें काफी परेशान करता है. मलाइका ने बताया था कि यह आदत उनकी समय के साथ कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. इसी के साथ मलाइका ने अरबाज की एक और बुरी आदत बताते हुए कहा था कि वह अपनी गलती को कभी नहीं मानते हैं. मलाइका ने कहा उनकी यह आदत बिल्कुल पसंद नहीं है. 

मलाइका और अरबाज अब एक साथ नहीं हैं. उन्होनें काफी समय पहले ही एक दूसरे का साथ छोड़कर अलग रास्तों पर बढ़ने का फैसला कर लिया था. मलाइका अरोड़ा काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Malaika Arora-Arbaaz Khan की अब तक की सबसे रोमांटिक फोटोज, कभी हुआ करते थे बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल, तस्वीरें देख आप कहेंगे ‘क्यों हुए जुदा’ 

क्या तलाक के बाद Malaika Arora ने Arbaaz Khan से मांगे थे 10 करोड़ रुपये? खुद बताई थी सच्चाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here