Kesari Mirzapur Actor Bramha Mishra dead body found in the bathroom केसरी, मिर्जापुर में काम कर चुके एक्टर ब्रम्हा मिश्रा की डेडबॉडी घर के बाथरूम में मिली

0
42

एक्टर ब्रम्हा मिश्रा की डेडबॉडी घर के बाथरूम में मिली- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
एक्टर ब्रम्हा मिश्रा की डेडबॉडी घर के बाथरूम में मिली

Highlights

  • वर्सोवा के यारी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में ब्रम्हा मिश्रा रहते थे।
  • पुलिस ने बताया कि उनकी मौत अनुमानित तौर पर 2 दिन पहले हो गई होगी, जिसकी वजह से दुर्गंध फैलना शुरू हुई।
  • ब्रम्हा मिश्रा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।

केसरी, मिर्जापुर और मांझी जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की मौत हो गई है। उनके घर के बाथरूम से उनकी डेड बॉडी मिली है।

वर्सोवा के यारी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में ब्रम्हा मिश्रा रहते थे। कमरे से आ रही दुर्गंध के बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने जब उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो बाथरूम में ब्रम्हा मिश्रा की डेडबॉडी मिली। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जाँच में ये एक्सीडेंटल डेथ का मामला लग रहा है, शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस को शक है कि वो बाथरूम में गए होंगे जहाँ उन्हें हार्ट अटैक आया होगा।

पुलिस के मुताबिक ब्रम्हा मिश्रा अकेले ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि उनकी मौत अनुमानित तौर पर 2 दिन पहले हो गई होगी, जिसकी वजह से दुर्गंध फैलना शुरू हुई। फिलहाल ब्रम्हा मिश्रा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट- राजीव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here