Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding 45 hotels booked in Ranthambore for guest wedding on December 7th 8th 9th ss

0
62

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भले अपनी शादी की ऑफिशियली घोषणा न करें, लेकिन दोनों की शादी को लेकर आने वाली खबरें ये कहती हैं कि खबर पक्की है. विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों विक्की कौशल की बहन ने ये कहा कि शादी की खबर सिर्फ अफवाह है? राजस्थान में दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं और राजस्थान (Rajasthan) के सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) में शाही शादी के सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं. आने वाले मेहमानों को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए 8-10 नहीं बल्कि 45 होटल्स (45 hotels booked in Ranthambore) का इंतजाम किया गया है.

40 से ज्यादा होटल बुक
वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों के लिए होटल्स की बुकिंग तक काफी डिटेल्स मीडिया में आ चुकी हैं. लेकिन अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट्स में रणथंभौर के सोर्सेज ने बताया गया है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के लिए 40 से ज्यादा होटल्स को बुक किया गया है.

7,8,9 तीन दिन चलेगा समारोह 
बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर से यहां मेहमानों का आना-जाना शुरू हो जाएगा. कैटरीना और विक्की ये नहीं चाहते हैं कि शादी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो, इसके एक से बढ़कर एक इंतजाम की व्यवस्था की गई है.

सलमान खान होंगे शादी में शामिल!
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि 7-8 को नहीं लेकिन 9 दिसंबर को वह इस शादी में शामिल हो सकते हैं.

ये है गेस्ट LIST
हाल ही में गेस्ट की एक लिस्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि शशांक खैतान, करण जौहर, फराह खान, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कबीर खान और अन्य बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स के साथ क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इस शादी में शामिल होंगी. बताया जा रहा है कि रणथंभौर में होटल्स ज्यादा बड़े नहीं हैंय इसलिए कई बॉलीवुड सिलेब्स के रुकने के लिए 40 से ज्यादा होटल बुक किए गए हैं.

शादी में शामिल होंगे 200 मेहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की की टीमें उनकी एयर टिकट की बुकिंग और शादी में शामिल होने के लिए आने वाले सभी मेहमानों के लिए रहने का प्रबंध करने में व्यस्त हैं. रिपोर्ट के अनुसार विक्की-कैटरीना की शादी में करीब 200 मेहमान शामिल होने वाले हैं.

शादी की खबरों के बहन ने कहा था अफवाह
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर एक्टर की कजिन सिस्टर डॉ. उपासना वोहरा ने चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने दो टूक कहा था कि दोनों की शादी को लेकर जो भी खबर आ रही है, वह सिर्फ और सिर्फ अफवाह है. भाई की शादी की खबरों पर उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें कि दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी तो फिलहाल नहीं हो रही ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरी भैया से बात हुई हैं. अगर ऐसा कुछ होता तो मुझे जरूर बताते.

Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here