<p>शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की समीक्षा बैठक करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कॉरिडोर से संबंधित कामों की जानकारी के अलावा पीएम मोदी के कार्य्रकम को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। बता दें कि 13 और 14 दिसंबर को भव्य काशी-दिव्य काशी कार्य्रकम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री काशी कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे और इसको लेकर पूरे वाराणसी में उत्सव का माहौल है। </p>