Junior Hockey World Cup: India Reaches Quarter Final By Defeating Poland

0
76

Junior Hockey World Cup: भारतीय टीम ने ओडीशा में चल रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने पोलैंड को 8-2 के विशाल अंतर से हराया. भारतीय हॉकी के युवा सितारे संजय, हुंडल अरइजीत सिंह और सुदीप चिरमाको ने 2-2 गोल किए.

टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में फ्रांस से हारने के बाद भारत को क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतना जरूरी थे. भारत ने ग्रुप के दूसरे मैच में कनाडा को 13-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी उम्मीद बनाए रखी थी. पोलैंड के खिलाफ मुकाबला उसके लिए करो या मरो का था.

भारत के तीन खिलाड़ियों ने मारे डबल गोल
भारत शुरुआत से ही पोलैंड पर भारी रहा. मैच के चौथे मिनट में ही भारतीय टीम को लीड मिल गई. पूल के शुरुआती दो मुकाबलों में भारत की ओर से हैट्रिक मारने वाले संजय ने इस मुकाबले में 2 गोल मारे. भारत के लिए सबसे पहला गोल उन्होंने ही दागा. कनाडा के खिलाफ हैट्रिक मारने वाले हुंडाल ने भी इस मैच में 2 गोल दागे. इनके अलावा सुदीप चिरमाको ने भी 2 गोल किए. भारत के लिए उत्तम सिंह और शारदानंद तिवारी ने भी 1-1 गोल किया.

भारत का अगला मुकाबला बेल्जियम से
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत की भिड़ंत बेल्डियम से होगी. यह मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा. बेल्जियम पिछले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में उप विजेता रहा था. भारतीय टीम ने ही उसे फाइनल मुकाबले में हराया था.

यह भी पढ़ें..

Rohit-Shreyas Dance: शहरी बाबू गाने पर श्रेयस के साथ रोहित-शार्दुल का डांस, इंस्टाग्राम पर छा गई हिटमैन की यह अनोखी बधाई

IND vs NZ 1st Test: ’10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई..’, कानपुर के दर्शकों ने श्रेयस को कुछ इस तरह किया चीयर अप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here