भारती एयरटेल (Bharati Airtel), और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) नें भी अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. ये प्लान आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं. वोडाफोन-आइडिया के प्लान की कीमतों में 25 नवंबर से बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं Airtel के रिचार्ज प्लान भी 26 नवंबर से महंगे हो गए हैं. आज हम आपको तीनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स के रिवाइज अनलिमिटेड प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं…
रिलायंस जियो के 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के सभी मौजूदा प्लान के साथ टॉप-अप रिचार्ज प्लान को भी रिवाइज किया गया है. 28 दिनों तक वैलिड रहने वाला प्लान 75 रुपये के बजाए अब 91 रुपये का हो गया है.
129 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए अब 28 दिनों के लिए 2GB डेटा वाले 155 रुपये का हो गया है. 24 दिनों के लिए 149 रुपये का 1GB डेटा प्रतिदिन वाला प्लान 179 रुपये का हो गया है.
जियो के सभी प्लान का नया रेट जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट देखें…

जियो के नए प्लान.
Airtel के प्लान भी महंगे…
एयरटेल के नए प्लान की बात करें तो कंपनी का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान पहले 79 रुपये का था, और अब ये 99 रुपये का हो गया है. वहीं 149 रुपये वाले रिचार्ज के लिए अब 179 रुपये देने होंगे. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और एक महीने के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है.
219 वाला रिचार्ज अब 265 का हो गया है. वहीं 249 वाला रिचार्ज अब 299 का हो गया है. एयरटेल का 298 वाले रिचार्ज के लिए अब 359 रुपये देने होंगे.
एयरटेल के नए प्लान की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है…

एयरटेल का नया प्लान.
Vodafone Idea प्लान की नई कीमत
Vi के नए प्रीपेड प्लान की बात करें तो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज पहले 79 रुपये का था, लेकिन अब इसकी कीमत 99 रुपये की हो गई होगी. वोडाफोन आइडिया का 149 रुपये वाला रिचार्ज अब 179 रुपये का हो गया है. वहीं 219 वाला रिचार्ज अब 269 का हो गया है. 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 299 रुपये को हो गया है. वहीं 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 359 रुपये का हो गया है.
नीचे दी गई लिस्ट में देखें Vodafone Idea की नई लिस्ट…

Vodafone Idea के नए प्लान की कीमत.
वोडाफोन आइडिया के 399 रुपये वाले रिचार्ज के लिए अब 479 रुपये देने होंगे. वहीं 449 रुपये के रिचार्ज के लिए अब 539 खर्च करने होंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.