IPL 2022 Retention Aakash Chopra shocked that CSK left out suresh raina says at one time Chennai and he were hand in hand

0
62

नई दिल्ली. गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उन्होंने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL 2021) से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी आईपीएल रिटेंशन सूची में शामिल किया है. इसका मतलब रहा कि उन्होंने सुरेश रैना (Suresh Raina) और फाफ डुप्लेसी (Faf Duplessis) को रिलीज कर दिया है. सीएसके के इस फैसले का सभी ने स्वागत नहीं किया है. इसमें आकाश चोपड़ा भी शामिल थे, जिन्होंने टिप्पणी की थी कि “चेन्नई और सुरेश रैना” हाथ से हाथ मिलाकर चल रहे थे.

सभी आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेंशन का विश्लेषण करते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि आईपीएल में ‘भावनाएं थोड़ी अधिक बोझ बन गई हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा, ”फाफ डुप्लेसी, सैम करेन, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और चिन्ना थाला (सुरेश रैना) सीएसके की रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं रहे. एक समय चेन्नई और सुरेश रैना साथ-साथ थे, लेकिन अब नहीं. जब आईपीएल की बात आती है तो भावनाएं थोड़ी अधिक बोझ बन जाती हैं.”

IPL 2022 Retention: विराट कोहली ने RCB के लिए दी बड़ी कुर्बानी, पूर्व खिलाड़ी ने खोला राज

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी को अपने पास रखना था और उन्होंने ऐसा किया है. उनके साथ रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ हैं, इसलिए उन्होंने तीन भारतीयों को रिटेन किया है. एक विदेशी खिलाड़ी हैं- मोईन अली, हमने चर्चा की थी कि ये चार नाम हो सकते हैं.”

सुरेश रैना, जिन्हें प्यार से ‘चिन्ना थाला’ और ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है, फ्रेंचाइजी के वफादार सदस्य रहे हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट के इतिहास के दौरान उनके कारनामे टीम के लिए अमूल्य रहे हैं. वास्तव में, वह वर्तमान में सभी आईपीएल सीजन में 5528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

IPL 2022: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रीटेंशन में कर दी बड़ी गलतियां, उल्टा पड़ सकता है दांव; जानिए कैसे

दूसरी ओर, यह एक झटके के रूप में है कि दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी को आईपीएल 2021 में 633 रन बनाने के महीनों बाद नजरअंदाज कर दिया गया. चेन्नई को अपने चौथे आईपीएल खिताब में मदद करने में बड़ी भूमिका निभाई. सीएसके के उनके और मोईन अली के बीच किसी एक के रिटेन होने की अफवाहें थी. आखिर में टीम ने मोईन अली का चुनाव किया.

Tags: Aakash Chopra, Cricket news, Csk, Faf du Plessis, IPL 2022, IPL 2022 Retention, Suresh raina

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here