नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) ने पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके आईपीएल 2022 (IPL 2022) में किसी नई टीम से जुड़ने की संभावना है. इंग्लैंड में कोच रह चुके फ्लॉवर 2020 सीजन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से जुड़े थे. यह पहला मौका था, जब वे किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे. यह पंजाब के लिए झटके की तरह है. इससे पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम से अलग होने का फैसला किया है. उन्हें खुद को रिटेन करने से मना कर दिया था.
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने हाल में टीम को अपना इस्तीफा भेजा. इसे स्वीकार कर लिया गया है. इसकी पूरी संभावना है कि वह किसी नई टीम लखनऊ या अहमदाबाद से जुड़ेंगे.’ इसकी पूरी संभावना है कि अगले आईपीएल में इस 53 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. फ्लॉवर पिछले 2 वर्षों से मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स के कप्तान रहे केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं.
सीपीएल से भी हो सकते हैं अलग
पंजाब केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में बनाए रखना चाहता था, लेकिन यह सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता है. यह देखना होगा कि क्या फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया किंग्स के कोच बने रहेंगे या नहीं. इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है. वसीम जाफर पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच थे.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इशांत शर्मा को लेकर बॉलिंग कोच का बड़ा बयान, कहा- इस कारण प्रदर्शन हुआ है खराब
यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल को पूरी आजादी दी, हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने…
पंजाब ने जनवरी में होने वाली नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाए रखा है. टीम का प्रदर्शन हमेशा खराब रहा है. टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BCCI, Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Retention, KL Rahul, Punjab Kings