Indian Railway IRCTC To Run ‘Rampath Yatra’ Train From Gujarat To Ayodhya On 25 December

0
58

IRCTC Rampath Yatra Train: भारतीय रेलवे ने साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रातीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. ट्रेन यात्रियों को उत्तर प्रदेश में श्रीराम की पवित्र नगरियों की सैर कराएगी. ये ट्रेन 25 दिसंबर को गुजरात के साबरमती से चलकर अयोध्या तक जाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रियों को प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए खर्च करने होंगे. थर्ड एसी से सफर करने की सोच रहे हैं तो 12,600 रुपए (प्रति व्यक्ति) यात्रा पर खर्च करना पड़ेगा

IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, ‘भारतीय रेलवे 25 दिसंबर से साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा तीर्थयात्रा शुरू करेगा. इस यात्रा को 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा और 1 जनवरी 2022 को यात्रा खत्म होगी. मध्य प्रदेश होते हुए ये ट्रेन अयोध्या जाएगी. ट्रेन में 5 एसी और 5 स्लीपर क्लास कोच हैं. IRCTC की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. स्लीपर क्लास में यात्रियों को 7,560 रुपए और थर्ड एसी के लिए यात्रियों को 12,600 रुपए खर्च करने होंगे. इस शुल्क में यात्रा का पूरा प्रावधान होगा.’

यात्रियों को रात में ठहरने की सुविधा फ्री में मिलेगी. टिकट में सुबह का चायनाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी शामिल है. रामपथ यात्रा स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यहां से बोर्डिंग कर सकते हैंसाबरमती जंक्शन, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, एस हिरदारामनगर, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, झांसी.

रामपथ यात्रा ट्रेन को पुणे से हरी झंडी दिखाई गई

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के पुणे में रामपथ यात्रा विशेष ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई थी. दानवे ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुरूप देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिएदेखो अपना देशअभियान चलाया गया है. रामपथ यात्रा ट्रेनरामायण सर्किटका एक हिस्सा है और यह भगवान राम की यात्रा के महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है.’’

आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की वेबसाइट के जरिए इस ट्रेन में ऑनलाइन माध्यम से सीट आरक्षित कराई जा सकती है. इसके अलावा इसके मंडलीय कार्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों और पर्यटन सुविधा केंद्रों से भी सीट आरक्षित कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें

LPG Gas Price Today: 100 रुपये महंगा हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है नया रेट?

Omicron Threat: दक्षिण अफ्रीका से पहले यूरोप में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, नई जानकारी में हुआ खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here