IND vs NZ test series ishant sharma needs couple of games to regain his rhythm bowling coach paras mhambrey – IND vs NZ: इशांत शर्मा को लेकर बॉलिंग कोच का बड़ा बयान, कहा

0
59

मुंबई. भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने बुधवार को कहा कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की लय पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाने से असर पड़ा है. कुछ मैच खेलकर वह फिर पुराने फॉर्म में नजर आएंगे. मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी इशांत इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में (India vs New Zealand Test Seriess) भी वे विकेट नहीं ले सके. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है. ऐसे में प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय है.

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘इशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह आईपीएल नहीं खेलते और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में उतरे. इतने लंबे ब्रेक का असर पड़ा है.’ इशांत ने पिछले 4 टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ 8 विकेट लिए  हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2021) के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया था.

युवाओं के पास सीखने का मौका

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘हम उसकी लय पर काम कर रहे हैं और हमें इसकी जानकारी है. मुझे यकीन है कि कुछ मैचों के बाद वह लय हासिल कर लेगा.’ उन्होंने कहा कि उसके पास अपार अनुभव है और ड्रेसिंग रूम में उसके होने से काफी फर्क पड़ता है. युवा तेज गेंदबाज उससे तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख सकते हैं. इससे काफी मदद मिलेगी.’ उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की पिच से मिलने वाले उछाल और बारिश के मौसम की नमी से मिलने वाली स्विंग के कारण क्या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानपुर की सपाट पिच पर उमेश यादव (Umesh Yadav) के प्रदर्शन से वह खुश हैं.

कानुपर में उछाल बिल्कुल नहीं थी

उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी में उमेश यादव के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. उसने एक स्पेल में केन विलियमसन को काफी परेशान किया. उसका यह खास प्रदर्शन था और उसने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.’ भारतीय गेंदबाजों के पास न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल को तोड़ने के लिए 52 गेंद थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. म्हाम्ब्रे ने उनका बचाव करते हुए कहा कि पिच पर थोड़ा और उछाल रहता तो आखिरी घंटे में सिली प्वाइंट और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग अहम हो जाते जहां यह सिर्फ एक गेंद की बात होती.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल को पूरी आजादी दी, हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने…

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके पास अपार अनुभव है और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि उन्हें लय में लौटने के लिए एक पारी की जरूरत है. हम सभी उनके साथ हैं.

Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Ishant Sharma, Kane williamson, Rahul Dravid, Team india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here