Ind vs nz test series india predicted playing xi against india vs new zealand in mumbai 2nd test virat kohli

0
43

मुंबई. टीम इंडिया (Team India) का घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. दूसरा और अंतिम मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 सीरीज के अलावा पहले टेस्ट में भी नहीं उतरे थे. वे दूसरे टेस्ट से वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय है.

पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तानी की थी. न्यूजीलैंड की टीम (India vs New Zealand) अंतिम दिन मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी. ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे थे. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट में जगह मिलना मुश्किल है. दूसरे ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली पारी में अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

रहाणे और पुजारा भी फॉर्म में नहीं

टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के दौरे पर जाना है. ऐसे में इन दोनों को दूसरे टेस्ट में भी मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. डेब्यू टेस्ट में उन्होंने शतक और अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में उनका खेलना तय है.

तीन स्पिन गेंदबाजों की जगह पक्की

आर अश्विन (R Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का वानखेड़े में खेलना तय है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमाना साहा (Wriddhiman Saha) ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर टीम को संकट से उबारा था. लेकिन उनकी गर्दन में परेशानी थी. लेकिन कोहली ने साफ कर दिया है कि वे मैच के लिए फिट हैं. लेकिन युवा विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) ने विकेटकीपिंग से प्रभावित किया था. ऐसे में उन्हें भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्हें विकेट नहीं मिला था. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने प्रभावित किया था. ऐसे में इशांत की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुई वनडे की सबसे बड़ी हार, अंतर जान दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: केएस भरत, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Kane williamson, Ks bharat, Mohammed siraj, Team india, Virat Kohli, Wankhede stadium

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here