IND vs NZ Score 1st Test, Day 4 LIVE Updates Score India vs New Zealand Live Cricket Score Online Streaming Green Park Stadium Kanpur

0
83

IND vs NZ 1st Test, Day 4 LIVE: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को मैच में पकड़ बनाने के लिए पहले सेशन में अच्छा खेल दिखाना होगा. मयंक अग्रवाल (4) और चेतेश्वर पुजारा (9) पर यह जिम्मेदारी होगी. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को चौथे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की स्विंग के साथ-साथ स्पिनर्स की टर्न लेती हुई गेंदों का सामना करना पड़ेगा. अभी यह है स्थिति: टीम इंडिया- 345/10 और 14/1, न्यूजीलैंड- 296/10

मैच में तीसरे दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर शतक चूके. भारतीय स्पिनरों ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए. आर अश्विन ने 3 और जडेजा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की लीड ली. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट खो दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर दोनों टीमों की स्थिति: टीम इंडिया- 345/10 और 14/1, न्यूजीलैंड- 296/10

मैच में दूसरे दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारियों को आगे बढ़ाते हुए की. दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में ही भारतीय बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी और एजाज पटेल ने मिलकर दूसरे दिन टीम इंडिया के 6 विकेट झटके. इस तरह टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर 258/4 में 87 रन ही जोड़ सकी और 345 रन पर ऑल-आउट हो गई. मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर खास आकर्षण रहे. उन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया. वहीं टीम साउदी ने 5 भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.

मैच में पहले दिन क्या-कुछ हुआ?
कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचाया.

दोनों टीमें:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

यह भी पढ़ें..

Rohit-Shreyas Dance: शहरी बाबू गाने पर श्रेयस के साथ रोहित-शार्दुल का डांस, इंस्टाग्राम पर छा गई हिटमैन की यह अनोखी बधाई

IND vs NZ 1st Test: ’10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई..’, कानपुर के दर्शकों ने श्रेयस को कुछ इस तरह किया चीयर अप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here