Icc test rankings r ashwin holds on to 2nd spot as james Anderson climbs 3 places

0
35

दुबई. भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने आईसीसी (ICC) की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर (ICC Test Rankings) बने हुए हैं. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पांचवां और सातवां स्थान बरकरार रखा है. रोहित के 797 और कोहली के 756 अंक हैं. पिछले दिनों एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीन पायदान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915 अंक) टॉप पर काबिज हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (900) दूसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (879) ने स्टीव स्मिथ (877) को तीसरे स्थान से हटा दिया है. रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम और ट्रेविस हेड टॉप-10 में शामिल हैं. टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. वे 883 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

पैट कमिंस नंबर-1 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टॉप पर काबिज हैं, जबकि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद टिम साउदी और और जेम्स एंडरसन का नंबर आता है. एंडरसन ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेलबर्न टेस्ट में पदार्पण करने वाले स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जिसके दम पर उन्होंने 271 रेटिंग अंक हासिल किए और 74वें स्थान पर जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया दूसरी पारी में 174 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को मिला 305 रन का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: ICC T20 Player Of The Year: मोहम्मद रिजवान सहित 4 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, भारत का कोई खिलाड़ी नहीं, देखें लिस्ट

ऑलराउंडरों की सूची में जेसन होल्डर शीर्ष पर हैं. उनके बाद आर अश्विन, जडेजा, शाकिब अल हसन, मिचेल स्टार्क और बेन स्टोक्स का नंबर आता है. स्टार्क को फायदा मिला है. टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत 124 अंक के साथ टॉप पर है. न्यूजीलैंड दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.

Tags: Cricket news, ICC, ICC Test Rankings, James ander, R ashwin, Team india, Virat Kohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here