करण जौहर (Karan Johar) यूं तो रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन नए साल में कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड में इन दिनों कई बड़ी-बड़ी फिल्में अनाउंस की जा रही है. ऐसे में करण ने भी कुछ अलग हटकर करने का मन बना लिया है. इसके लिए हीरो की तलाश भी पूरी कर ली है. एक्शन और डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लेकर पहली बार करण एक्शन थ्रिलर डायरेक्ट करने जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि एक्शन है तो लव नहीं होगा, करण की फिल्म में दोनों ही देखने को मिलेगा.
ऋतिक रोशन के साथ करण जौहर की एक्शन फिल्म
कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते करण जोहर ने मेगा फिल्म ‘तख्त’ को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. इन दिनों करण रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी तल रहे रहे हैं. इसी बीच एक और फिल्म की घोषणा कर दी है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए फेमस करण ने एक्शन फिल्म बनाने का फैसला कर लिया है. पहली बार करण किसी एक्शन ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. ऐसे में उन्हें अपनी इस अपकमिंग फिल्म के लिए ऋतिक रोशन से बेहतर कोई नजर नहीं आ रहा है. ये फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर चली जाएगी’.
ऋतिक रोशन का ‘वॉर’ में दिखा था दमदार एक्शन
वहीं नए साल पर अपनी शर्टलेस पिक्चर शेयर कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने ऋतिक रोशन इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. सैफ अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं. ऋतिक ‘वार’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे. ‘वार’ की सक्सेस के बाद माना जा रहा है कि इसका सीक्वल भी जल्द देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़िए-सोनू सूद अपने शहर मोगा की बेटियों को देंगे 1000 साइकिल, बहन मालविका भी दे रहीं साथ
सूत्रों की माने तो करण जौहर अपनी फिल्मों पर दिल खोलकर खर्च करने लिए जाने जाते हैं. अब जब पहली बार करण एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं तो भारी-भरकम बजट वाली फिल्म में एक बार ऋतिक रोशन का दमदार एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Karan johar