Google Pay App के जरिए FASTag अकाउंट रीचार्ज करने का तरीका बताने से पहले बता दें कि आपको अपने फास्टैग-इशू करने वाले बैंक के बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपना FASTag अकाउंट भी रीचार्ज से पहले लिंक करना होगा।
How to recharge your FASTag using Google Pay
सबसे पहले FASTag अकाउंट को लिंक करना होगा, जिसका तरीका हम आपको आगे बताएंगे। इसके अलावा, इसमें Google Pay ऐप के माध्यम से अपना FASTag अकाउंट रीचार्ज कैसे करें, यह तरीका भी बताया जाएगा।
– अपने एंड्रॉयड या आईफोन में Google Pay app को ओपन करें।
– अब New Payment बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद सर्च बार में “FASTag” को सर्च करें।
– नीचे आपको अपने FASTag इशूइंग बैंक को चुनना होगा।
– अब Get started पर क्लिक करें।
– अब आपको अपना व्हिकल नंबर (बिना स्पेस के) एंटर करना होगा और अकाउंट को नाम देना होगा। जैसे “my car” या फिर आप अपनी कार मॉडल का नाम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– अब स्क्रीन के निचले हिस्से पर स्थित Link account बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको अपना अकाउंट रिव्यू करना होगा, जिसमें अकाउंट होल्डर का नाम व व्हिकल नंबर आदि शामिल होगा।
– रिव्यू करने के बाद Link account बटन पर क्लिक कर दें। अब कम से कम 200 रुपये की पेमेंट के लिए Pay बटन पर टैप करें।
– अब Tick पर क्लिक करें।
– इसके बाद स्क्रीन के निचले हिस्से पर स्थित Pay बटन पर क्लिक करें।
– अब गूगल पे ऐप आपसे आपका UPI पिन मांगेगा, जिसको एंटर करने के बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी।
पेमेंट होने के बाद आपको गूगल पे से लिंक बैंक अकाउंट का SMS प्राप्त होगा।