How The Idea Of The Kapil Sharma Show Came To Kapil Sharma Who Went To Audition For Jhalak Dikjla Jaa

0
40

Know How The Kapil Sharma Show started: आज अगर किसी भी कॉमेडी शो की बात हो तो उसमें कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) का नाम टॉप पर आता है. ये शो पहली बार 2013 में प्रसारित हुआ था हालांकि उस वक्त इसका नाम था कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comed Nights With Kapil) और आज ये शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नाम से टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो की खासियत ये है कि इसके दीवाने सात समंदर पार तक मौजूद हैं और विदेशों से भी फैंस इस शो को लाइव देखने के लिए भारत आते हैं. लेकिन आखिरकार इस शो की शुरुआत हुई कैसे थी….ये आखिर किसके दिमाग की उपज थी…और किसके आइडिया पर इतना बेहतरीन शो लोगों को मिला. चलिए बताते हैं इस शो से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.    

कपिल शर्मा ने मारा था मौके पर चौका
हुआ ये था कि उस वक्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को झलक दिखला जा शो होस्ट करने का ऑफर दिया गया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ये शो उन्हें मनीष पॉल (Manish Paul) के साथ होस्ट करना था. जिसके लिए कपिल शर्मा तैयार भी हो गए. बात फाइनल हो गई तो उन्होंने कपिल को बीबीसी प्रोडक्शन हाउस में जाने के लिए कहा. जब कपिल बीबीसी चैनल पर पहुंचे तो उन्होंने कपिल शर्मा के मोटे होने की बात उठा दी. और उन्होंने थोड़ा वजन कम करने की सलाह दी. हालांकि कपिल की मेहनत और टैलेंट से हर कोई वाकिफ था लिहाजा कपिल को इस शो को होस्ट करने का मौका दे दिया. इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मौके पर चौका मार दिया. 

कपिल ने दिया कॉमेडी शो का आइडिया
कपिल शर्मा ने उसी वक्त कलर्स चैनल को कॉमेडी चैट शो का आइडिया दे दिया और खास बात ये रही कि कपिल का ये आइडिया उन्हें काफी पसंद भी आया. उन्होंने कपिल शर्मा को शो का पूरा फॉर्मेट तैयार करने को कहा. जिसके लिए कपिल ने 2 दिन मांगे और दो दिन के अंदर उन्होंने शो को डिजाइन किया. जब उन्होंने ये प्रेजेन्टेशन चैनल को दी तो उन्हें कपिल शर्मा का ये अंदाज भा गया और इस तरह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की शुरुआत हो गई. हालांकि कुछ साल के बाद ये शो ऑफ एयर हो गया और बाद में ये सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नाम से टेलीकास्ट हो रहा है.  

ये भी पढ़ेंः Welcome 2022: दुबई में नए साल का स्वागत करेंगे Bigg Boss 13 फेम Paras Chhabra और Mahira Sharma, 2022 को लेकर बताया अपना प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here