Health Minister Of Madhya Pradesh Says Pray To God Every Day For No Wave Of Corona To Come In The State ANN | मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का बयान

0
129

Madhya Pradesh Health Minister News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में तीसरी लहर न आए इसके लिए मैं हर दिन सुबह उठकर भगवान से प्रार्थना करता हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रदेश के सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें इसके लिए मैं हर दिन भगवान से विनती करता हूं. राजगढ़ के जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अब कोई संक्रमित न हो और न ही कोई लहर आए इसके लिए मैं हर दिन याचना करता हूं.

दरअसल, राजगढ़ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस शुभारंभ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरन जब मंच से उन्होंने यह बात कही तो वहां मौजूद लोग एक दम से हक्के-बक्के रह गए. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के मंच से कहा कि आप लोगों को पता ही होगा कि अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट आ रहा है. उन्होंने कहा, ”कई साथी मुझसे पूछ रहे हैं, हम लोग तो पूरा प्रयास कर रहे हैं. अभी मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह कंट्रोल की स्थिति में है, लेकिन फिर भी हमने कई जगह पर कोविड अस्पताल बनवाये हैं. भोपाल, बुधनी, मंडीदीप, मण्डला, बीना में अनेक जगह अस्पताल बने हैं.”

उन्होंने कहा, ”अब ईश्वर से प्रार्थना है की मध्य प्रदेश में कोई संक्रमित ना हो.और कोई लहर ना आए, हर दिन उठकर में भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मध्य प्रदेश के लोग सुरक्षित रहें और किसी तरह की कोई लहर ना आए क्योंकि जितना हमने भुगता है, लोगों के लिए प्रयास किए हैं रात और दिन, कभी-कभी तो रात रातभर सोते नहीं थे, जब पता लगता था किस अस्पताल में 4 घंटे के बाद ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी, तो कहां से आक्सीजन पहुंचे, इसके लिए हम लोगों ने बहुत प्रयास किया है.

All Party Meet: कृषि कानूनों की वापसी वाले विधेयक कल संसद में होगा पेश, पीएम ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here