Gajraj Rao Not Happy With Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding NDA Clause Says Mai Nahi Aa Raha | Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के एनडीए क्लॉज से खुश नहीं हैं Gajraj Rao, कहा

0
50

WHAT DID GAJRAJ RAO SAY IN HIS POST: ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी कई फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले एक्टर गजराज राव ने हाल ही में शेयर किया है कि अगर उन्हें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है, तो वह शादी में शामिल नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कई नियम तय किए हैं. गजराज राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में एक्टर ने आज यानी 1 दिसंबर को, एक पोस्ट साझा किया जिसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध के बारे में बात की गई थी. विक्की कौशल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए, गजराज राव ने लिखा, ‘सेल्फी नहीं लेने दोगे, तो मैं नहीं आ रहा हूं.’

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के एनडीए क्लॉज से खुश नहीं हैं Gajraj Rao, कहा- 'मैं नहीं आउंगा

List of rules: आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से कैटरीना और विक्की की जयपुर शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं, जो कपल ने अपनी शादी में मेहमानों के लिए निर्धारित किए हैं. इन नियमों में नो फोटोग्राफी क्लॉज से लेकर नो लोकेशन शेयरिंग रूल तक शामिल हैं. यहां देखें नियमों की लिस्टः

1. कोई फोटोग्राफी नहीं
2. शादी में उपस्थिति का खुलासा नहीं
3. सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते तस्वीरें
4. सोशल मीडिया पर कोई शेयरिंग लोकेशन नहीं
5. वेडिंग लोकेशन पर कोई रील या वीडियो नहीं बनाया जा सकता
6. सभी तस्वीरें वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित की जाएंगी
7. जब तक आप वेडिंग लोकेशन से बाहर नहीं निकल जाते तब तक बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं

Guest list: इन नियमों के अलावा विक्की और कैटरीना की शादी के लिए नया कोरोनावायरस वेरिएंट, ओमाइक्रोन भी चिंता का विषय बन गया है, इसकी वजह से शादी की गेस्ट लिस्ट छोटी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी में करण जौहर, अली अब्बास जफर, कबीर खान, मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नताशा दलाल के अलावा भी बहुत से नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक न तो विक्की कौशल ने और न ही कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के बारे में कोई अनाउंसमेंट की है. 

यह भी पढ़ेंः

Untold Story: शादी और Kajol का था छत्तीस का आंकड़ा ! Ajay Devgn का जादू सिर चढ़ा तो बदल गई एक्ट्रेस की सोच

Couple Goals : Rubina Dilaik छिड़कती हैं Abhinav Shukla पर जान, क्या आप में भी हैं अपने पार्टनर का दिल जीतने की खूबी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here