Hero V/s Villain In Bollywood Film: बॉलीवुड में हीरो का मतलब होता है वो शख्स जो बुराई करने वालों की धुलाई करता है. हीरोइन के साथ प्यार और उसकी हर कदम पर रक्षा करता है. अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया से टकरा जाता है. लेकिन बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिसमें विलेन के किरदार को इतने असरदार तरीके निभाया कि वो हीरो पर भारी पड़ गए. इनमें शोले से लेकर डर, ओमकारा, गजनी, पदमावत और बाहुबली जैसी फिल्में हैं.