जाने-माने फैशन डिजाइनर और क्रिएटिव डायरेक्टर वर्जिल अबलोह का निधन (Virgil Abloh death) हो गया है. कैंसर से एक लंबी जंग लड़ने के बाद 41 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया. वर्जिल अबलोह अमेरिका के बेहतरीन फैशन डिजाइनर (Fashion designers Virgil Abloh) में से एक थे. उनके निधन की जानकारी के बाद हॉलीवुड (Hollywood) ही नहीं बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
वर्जिल अबलोह पिछले काफी समय से Cardiac Angiosarcoma नाम के रेयर कैंसर से जंग लड़ रहे थे और इस जंग को वह रविवार को हार गए. वह लुई वुइटन (Louis Vuitton) ब्रांड के मेंसवियर के आर्टिस्टिक डायरेक्टर थे. लक्जरी समूह एलवीएमएच (लुई वटोन मोएट हेनेसी) और अबलोह के अपने ऑफ-व्हाइट लेबल ने अबलोह के निधन की जानकारी दी. ऑफ-व्हाइट लेबल की स्थापना अबलोह ने 2013 में की थी. उनके निधन के बाद कई बड़े सितारे उनकी आत्मा का शांति के दुआ कर रहे हैं.
करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वर्जिल अबलोह की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘यह सिर्फ दिल तोड़ने वाला है! RIP… क्या बेहद प्रतिभाशाली फैशन फोर्स…तुम्हें निश्चित तौर पर याद किया जाएगा.’

करण जौहर का पोस्ट.
आनंद आहूजा ने वर्जिल अबलोह के साथ अपने सबसे प्यारे पलों में से एक को साझा किया और लिखा, ‘आगे बढ़ने और उस भविष्य को साकार करने से डरते हैं जिसका उन्होंने सपना देखा था’ @virgilabloh.

आनंद आहूजा का पोस्ट.
बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए’.

प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ दुख जाहिर किया.
मलाइका अरोड़ा ने भी डिजाइनर की एक तस्वीर साझा करने के बाद एक दिल टूटने वाले इमोजी के साथ अपना दुख व्यक्त किया है.

वर्जिल अबलोह के निधन पर मलाइका ने ऐसे दुख जाहिर किया है.
सोनम कपूर ने भी वर्जिल की कई तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत दुखद है. मैं उनके परिवार का दर्द महसूस कर रही हूं.. इतना युवा और गतिशील. आपकी आत्मा का शांति मिले.’

सोनम का पोस्ट
उन्होंने फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी. वर्जिल अबलोह के साथ काम करना स्टार्स और अन्य लोग अपना सौभाग्य मानते थे. आपको बता दें कि अबलोह के परिवार ने डिजाइनर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी. अबलोह दो साल पहले ‘कार्डियक एंजियोसारकोमा’ की चपेट में आए थे, जो एक दुर्लभ किस्म के कैंसर का एक प्रकार है, जिसमें हृदय में ट्यूमर होता है.
परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि साल 2019 में कैंसर से पीड़ित होने के बाद उन्होंने दुनिया को बताए बिना अकेले इससे लड़ने का फैसला किया, कई चुनौतीपूर्ण उपचार करावाएं…साथ ही फैशन की दुनिया में अपना काम भी जारी रखा. अबलोह 2018 में, फ्रांसीसी डिजाइन हाउस के इतिहास में लुई वटोन में पुरुषों के परिधान को डिजाइन करने वाले पहले अश्वेत शख्स थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Hollywood, Karan johar, Malaika arora, Priyanka Chopra, Sonam kapoor