Everyone In BCCI Told Kohli To Continue As T20 Captain: Chetan Sharma

0
30

Chetan Sharma On Virat Kohli: विराट कोहली के बयान का खंडन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में सभी ने टी20 कप्तान बने रहने के लिये कहा था. कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार क लिये कहा था. 

कोहली ने बाद में गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड अध्यक्ष से कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से हटाये जाने के बारे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये चयन समिति की बैठक से 90 मिनट पहले बताया गया था .

चेतन शर्मा ने शुक्रवार को कहा, चयनकर्ताओं से लेकर बीसीसीआई पदाधिकारियों तक सभी ने कोहली को टी20 विश्व कप तक कप्तानी पर बने रहने के लिये कहा था. उन्होंने कहा आगे कहा, हर किसी ने उन्हें फैसले पर फिर से विचार करने के लिये कहा था. 

Ravichandran Ashwin की वनडे टीम में भी हुई वापसी, 2017 में खेला था आखिरी मैच

चीफ सेलेक्टर ने बताया फोन कॉल पर क्या बात हुई थी 

चेतन शर्मा ने आगे कहा कि विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी लेने का फैसला पूरी तरह से सेलेक्टर्स का था. उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बारे में टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले बताया था. मैंने खुद उन्हें फोन किया था. मेरी विराट कोहली से अच्छे से बात हुई थी.”

विराट कोहली ने सौरव गांगुली के दावे को नकारा था

सौरव गांगुली के बयान के उलट विराट कोहली ने कहा कि मेरे इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आप टी20 कप्तानी मत छोड़ो. उन्होंने कहा, “टी20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI से कही थी. उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि मेरे उस फैसले की तारीफ की गई थी.”

जानिए क्या बोले थे सौरव गांगुली

विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में दादा ने कहा था, “हमने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे.” गांगुली ने यहां तक कहा था कि उन्होंने खुद कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी, लेकिन विराट वर्कलोड की बात करते हुए टी20 कप्तानी छोड़ने की बात पर अड़े रहे.

India vs South Africa: BCCI ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल को मिली कप्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here