Easy Steps to Chat With Yourself on WhatsApp, व्हाट्सऐप पर खुद से ऐसे करें चैट, ये है आसान तरीका

0
133

क्या आप जानते हैं कि आप WhatsApp में खुद से भी चैट कर सकते हैं। अब यदि आप सोच रहे हैं कि खुद से चैट करने में आपको क्या मिलेगा, तो बता दें कि आप इसके कई फायदे उठा सकते हैं। आप इसमें ज़रूरी बातें भेज सकते हैं, जिन्हें आप लंबे समय तक संजोय रखना चाहते हैं। इसके अलावा आप इसके जरिए अपनी किराने की लिस्ट सेव कर सकते हैं और यहां तक कि आप इस चैट के जरिए अपनी जरूरे फोटो और वीडियो संभाल सकते हैं। खुद के नंबर पर चैट शुरू करने के बाद से आपको जरूरी बातें याद रखने के लिए दूसरों को मैसेज करने की जरूरत नहीं है। यह शायद सुनने में इतना रोकच न लगे, लेकिन यदि आप इसकी आदत डाल लेंगे, तो आपको टू-डू ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp में खुद को मैसेज भेजने के दो तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि आप किसी कॉन्टेक्ट के साथ एक ग्रुप बनाओ और ग्रुप बनने के बाद उस कॉन्टेक्ट को हटा दो। इससे उस ग्रुप में केवल आप बचेंगे। अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद से बातें करने के लिए या जरूरी बातें याद रखने के लिए कर सकते हैं। यह तरीका बोरिंग है। मज़ेदार तरीका हमने नीचे बताया है। जानने के लिए पढ़ें।
 

How to chat with yourself on WhatsApp?

 

  • अपने मोबाइल फोन पर Chrome या मौजूदा कोई भी ब्राउज़र खोलें
  • अब एड्रेस बार में wa.me// लिखें, जिसके आगे अपना कंट्री कोड और 10 नंबर का फोन नंबर डालें। उदाहरण के लिए आप भारत में रहते हैं तो आपको 91 लगाना है और फिर अपना मोबाइल नंबर डालना है। अब एंड्रेस कुछ इस प्रकार बनेगा:- wa.me//91XXXXXXXXXX (X आपका 10 अंकों का फोन नंबर है)
  • पूरा एंड्रेस डालकर सर्च करने से आपके सामने व्हाट्सऐप का एक विंडो खुल जाएगा, जहां एक हरे रंग के बटन पर ‘शेयर करने के लिए टैप करें’ या ‘CONTINUE TO CHAT’ लिखा होगा।
  • आपको इस बटन पर टैप करना होगा, जिसके तुरंत बाद आपके WhatsApp ऐप पर आपके मोबाइल नंबर वाला चैट विंडो खुल जाएगा।

 

a66j0608

 

  • अब आप इस चैट का इस्तेमाल जरूरी नोट्स सेव करने या मल्टीमीडिया फाइल सेव करने से लेकर बोरियत में खुद से चैट करने तक के लिए कर सकते हैं। 

नोट: आप इस चैट को सबसे ऊपर बनाए रखने के लिए इसे पिन भी कर सकते हैं। पिन फीचर का इस्तेमाल करने से यह चैट आपके इनबॉक्स में हमेशा ऊपर रहेगी।
 

4t92sdo

इसके लिए आपको इस चैट के ऊपर ठोड़ी देर के लिए टैप करने रखना होगा। इससे ऊपर कुछ विकल्प दिखाई देने शुरू हो जाएंगे। आपको पिन बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद यह चैट आपके इनबॉक्स पर पिन हो जाएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here