दीया मिर्जा (Dia Mirza Birthday) 9 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. इस बर्थडे को वो बेहद खास अंदाज में और अलग तरह से सेलिब्रेट करेंगी. दीया अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले फोरेस्ट वॉरियर्स यानी वन रक्षकों के परिवार के लिए लाभदायक प्लान बना रही हैं. यह किसी से छुपा नहीं है कि दीया पर्यावरण बचाने की वकालत करती हैं और इससे जुड़े प्रोजेक्ट में कैंपेन का हिस्सा बनती हैं. उन्होंने एक फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘मिलाप’ के जरिए बताया कि वह अपने 40वें जन्मदिन पर 40 लाख रुपए दान करेंगी.
दीया मिर्जा (Dia Mirza Twitter) ने आज एक ट्वीट कर अपने इस वचन के बारे में बात की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”इस साल मेरे जन्मदिन पर, मैं उन सभी से अनुरोध करना चाहता हूं जो मुझे गुलदस्ते या गिफ्ट भेजना चाहते हैं, इसके बजाय हमारे वनरक्षकों की मदद के लिए डब्ल्यूटीआई को दान करें. जन्मदिन का इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता! आपका गिफ्ट भारत के ‘जंगल के संरक्षक’ के शोक संतप्त परिवारों का समर्थन करने में मदद करेगा, जिन्होंने हमारी प्राकृतिक विरासत की रक्षा करते हुए कोविड 19 में अपनी जान गंवाई.”

(फोटो साभारः स्क्रीन शॉट ट्विटर @deespeak)
रोज दान करेंगी एक लाख रुपए
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने आगे कहा, “9 दिसंबर को अपने 40वें जन्मदिन से शुरुआत करते हुए, अगले 40 दिनों तक, मैं हर दिन एक लाख रुपये दान करूंगी और उम्मीद करती हूं कि आप सभी (अपनी क्षमता के हिसाब से या मेरे बराबर या इससे ज्यादा राशि मेरे साथ योगदान) करेंगे. हम अपने सामूहिक प्रभाव को ज्यादा से ज्यादा लोंगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं!”
जोखिम में रहती है जान
दीया मिर्जा ने यह भी लिखा,”जंगल के हमारे संरक्षक, हमारे वन संरक्षक प्रकृति की सेवा में अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वे अक्सर सबसे कठिन इलाके, खराब मौसम, जंगली जानवरों या शिकारियों के हमलों में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. जब कोरोना की दूसरी लहर होती है, देश भर में देशव्यापी लॉकडाउन के वजह से ये पुरुष और महिलाएं पैदल हमारे देश के जंगलों में गश्त कर रहे थे.”
500 से ज्यादा वन संरक्षकों की कोरोना से मौत
दीया मिर्जा ने आगे लिखा, “मार्च और जून 2021 के बीच, जब हम में से ज्यादातर लोग जब घर में रुके हुए थे, तब भारत ने 500 से ज्यादा वन संरक्षकों को कोरोना की वजह से खो दिया.” बता दें कि दीया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की गुडविल एंबेसडर हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dia Mirza, Happy birthday