Lok Sabha Election 2024: भले ही लोकसभा चुनावों में वक्त दूर है, लेकिन राजनीतिक दल विपक्ष के नए गठबंधन को गढ़ने की कोशिश में हैं. वहीं एनसीपी (NCP) के हैसियत वाले बयान पर हंगामा मच गया है. अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि कांग्रेस की हैसियत हमको पहले ही पता थी, अच्छा है अब एनसीपी को भी कांग्रेस की हैसियत के बारे में पता चल गया है. नए विपक्षी गठबंधन की कोशिशों के बीच ममता बनर्जी और शरद पवार की मुलाकात हुई है. ममता बनर्जी और पवार की मुलाकात पर देवेंद्र फडणवीस ने वार करते हुए कहा है कि सभी अब ये मानने लगे है कि 2024 में भी मोदी ही चुनकर आने वाली है.
गठबंधन से नहीं पड़ेगा फर्क
फडणवीस ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस कमजोर हो रही है, जबकि कांग्रेस कह रही है की उनको साथ लेना पड़ेगा. पहले ये सभी आपस में तय कर लें कि आखिर करना क्या है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन कांग्रेस के साथ बनाया जाए, या फिर कांग्रेस से मुक्त, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि नतीजा सबके सामने मौजूद है.
राष्ट्रगान के अपमान पर रार
इसके अलावा ममता बनर्जी के मुंबई की एक रैली में बैठकर राष्ट्रगान गाने का आरोप लगाते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो वीडियो मैने भी देखा है. ये बहुत गलत है, ममता बनर्जी मुख्यमंत्री भी हैं. राष्ट्रगान का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दरअसल ममता बनर्जी के खिलाफ इस संबंध में बीजेपी के एक नेता ने शिकायत भी दर्ज कराई है.
प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर ये बोले फडणवीस
वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के सावरकर वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा है कि ये बाला साहब ठाकरे की शिवसेना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार शिवसेना सावकर का अपमान करने वालों को सिर पर लेकर नाच रही है वो शिवसेना में कभी नहीं हुआ. पहला कांग्रेस और अब प्रियंका चतुर्वेदी सावरकर का अपनाम कर रही हैं. मं तो कहता हूं कि इनको (शिवसेना) चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Farm Laws Repealed: किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान- अपने-अपने डेरे संभालो, आंदोलन खत्म नहीं हो रहा