Covishield Was Effective Against Covid In India Amid Delta Led Surge Says Study ANN

0
58

Covid-19 Vaccine: कोरोना के Omicron Variant ने भले ही चिंताएं बढ़ाई हों लेकिन दुनिया में सर्वाधिक फैला  Delta Variant अब भी फिक्र का सबब बना हुआ है. ऐसे में एक राहत भरी खबर यह है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर की विस्फोटक स्थिति के दौरान किए गए परीक्षणों में कोविशील्ड वैक्सीन को काफी प्रभावी पाया गया है. 
 
विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल व मई 2021 में भारतीय वैज्ञानिकों के दल के अध्ययन में यह सामने आया कि जिस समय तेजी से संक्रामक डेल्टा वैरिएंट फैल रहा था उस दौरान भी कोविशील्ड प्रभावी साबित हुआ. प्रतिष्ठित लांसेट जर्नल में प्रकाशित इस शोध के लिए कोरोना पॉजिटिव 2379 मरीजों और 1981 कोविड नेगेटिव लोगों पर टीके के प्रभाव का आकलन किया गया. 
 
रिसर्च के दौरान पाया गया कि कोविशील्ड टीके का डोज पूरा कर चुके लोगों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रभाविता 63 प्रतिशत पाई गई. जबकि मध्यम या तीव्र संक्रमण से प्रभावित लोगों में टीके की प्रभाविता 81 प्रतिशत दर्ज की गई.

साथ ही वैज्ञानिकों ने पाया कि टीका हासिल कर चुके लोगों में संक्रमण के लिहाज से महत्वपूर्ण स्पाइक प्रोटीन आधारित टी-सेल प्रतिक्रिया डेल्टा वैरिएंट और वाइल्ड वैरिएंट के दोनों ही मामलों में उत्साहजनक रही. कोशिकाओं में इस तरह की प्रतिक्रिया से कोविड संक्रमण जनित प्रतिरोधक क्षमता में कमी की भरपाई का भी लाभ होता है. 

जानकारों के मुताबिक इस शोध के साथ वैक्सीन की प्रभाविता को वास्तविक स्थितियों में आंकने और परखने का अवसर मिलता है. साथ ही इसका फायदा नितियों को निर्धारित करने में भी लाभ बनता है.

कैसे Mutate करता है Corona Virus ? भारत में लोगों को लगी Vaccine, Omicron पर कितनी कारगर ? जानिए

Afghanistan Crisis: मानवाधिकार समूह का दावा- तालिबान ने 100 से अधिक पूर्व पुलिस अधिकारियों को मार डाला या गायब कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here