Corona Virus In Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से मरने वालों के परिजनों को चार लाख 50 हजार रुपये की मदद राशि देने का फैसला लिया गया है. दरअसल ये फैसला बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल छह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को चार लाख रुपये प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.
अनुदान राशि के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 105 करोड़ रुपए की अग्रिम स्वीकृति दी गयी. केंद्र की ओर से 50 हजार की दर से कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.
राजकीय समारोह आयोजित किए जाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
इसके अलावे प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत कविराज रामलखन सिंह ‘बैद्य’ शहीद नाथून प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह एवं डुमर प्रसाद सिंह के सम्मान में पटना जिले के बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार पेशा कर नियमावली, 2011 में संशोधन तथा राज्य के राजस्व में वृद्धि के लिए बिहार ईख नियमावली-1978 में संशोधन को स्वीकृति दी गई है. बैठक में बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन एवं तीन नगर निकायों के क्षेत्र विस्तार की भी स्वीकृति प्रदान की गई.
कोरोना के 1200 से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें कि अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी कोरोना के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को राज्य में 1659 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा मरीज पटना के हैं. पटना में 24 घंटे में 1015 लोगों में संक्रमण मिला है. वहीं मंगलवार को बिहार में 893 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमे सबसे अधिक पटना के 565 मरीज शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
Omicron Threat: कोविड के होम आइसोलेशन और इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस