ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) का आज (30 नवंबर) आखिरी दिन है, और शियोमी, (Xiaomi) रियलमी (Realme) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सेल में ग्राहक स्मार्टफोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वैसे तो ब्लैक फ्राइडे सेल में फोन से लेकर कई अन्य गैजेट को भी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन आज हम आपको अलग-अलग कंपनी के फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
Mi.कॉम पर Mi 11X 5G को बेहतरीन ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं ग्राहकों को यहां से रिवॉर्ड Mi के तहत 500 रुपये का एक्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Realme पर भी लाइव है सेल
रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लैक फ्राइडे सेल में Realme Narzo 50i को डील्स के तहत सिर्फ 7,299 रुपये में खरीद सकते हैं. लॉन्च के समय इसकी कीमत 7,499 रुपये थी. अगर आप पहली बार स्मार्टफोन यूज करने जा रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं.
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में ऐपल आईफोन 12 को कई बैंक ऑफर्स के साथ 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन का सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और साथ ही ये फोन IP68 प्रमाणित है. Apple iPhone में 12 मेगापिक्सल +12 मेगापिक्सल रेजोलूशन पर डुअल रियर लेंस के साथ 6.1 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है.
Oppo फोन पर भी ऑफर
फ्लिपकार्ट की सेल में ओप्पो रेनो6 को अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है.ओप्पो Reno6 को 8GB रैम और 128GB ROM के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. इस ट्रिपल कैमरा फोन में 64 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इस फोन में 4,300mAh की बैटरी और 65W का चार्जर है. फ्लिपकार्ट पर आप इस फोन को 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.