दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हमेशा फैशनेबल लुक के लिए जाना जाता है. वहीं, दीपिका के हसबैंड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आमतौर पर अजीबोगरीब कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. मगर अब ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादुकोण पर रणवीर सिंह के फैशन का असर होने लगा है. इन दिनों एक्ट्रेस का एयरपोर्ट लुक (Deepika Padukone Air Port Look) जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस फोटो पर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण को लोग जमकर रहे हैं ट्रोल
वायरल हो रहे इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ओवरसाइज्ड प्रिंटेड डेनिम जैकेट और डेनिम जींस पहनी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह ब्लैक किटेन हाई हील्स के साथ व्हाइट मोजे भी पहनी हुई हैं. जो बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को बैठे-बिठाए दीपिका को ट्रोल करने का भरपूर मसाला मिल गया. यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने सबसे दिलचस्प कमेंट किया, ‘रणवीर के कपड़े पहन लिए क्या दीदी?’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सैंडल और मोजे बहुत बुरे लग रहे हैं. इन्हें नए स्टाइलिस्ट की जरूरत है. सच कहें तो दोनों पति-पत्नी को है. प्लीज, ऐसा फैशन फॉलो मत कीजिए, यह जरा भी क्लासी नही हैं.’
दीपिका के सैंडल और मोजे का लोग उड़ा रहे हैं मजाक
सोशल मीडिया यूजर्स ने खासकर दीपिका के सैंडल और मोजे का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दीपिका को क्यों लगता है कि हील्स के साथ मोजे पहनना स्टाइल है.’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया ,’ सैंडल के साथ मोजे भयंकर लग रहे हैं’. वहीं एक ने लिखा ,‘दीपिका पर रणवीर का असर हो गया है, अब तो लगता है कि डिजाइनर भी सेम है इनका’.
फिल्म ’83’ में दीपिका के लुक की तारीफ
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह के साथ वाली उनकी फिल्म ‘83’ के ट्रेलर को जमकर तारीफ मिल रही है. फिल्म के ट्रेलर को आज (30 नवंबर) सुबह ही रिलीज किया गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं.
वैसे तो दीपिका-रणवीर ने साथ-साथ में कई फिल्में की हैं, मगर शादी के बाद दोनों पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम किया है. फिल्म ‘83’ में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में दीपिका-रणवीर के लुक्स की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म ‘83’ के अलावा दीपिका शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आने वाली हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh