Bigg Boss 15 Devoleena Bhattacharjee Dominates Shamita Shetty Cried Tejasswi Prakash Karan Kundrra Plans To Boycott VIP Members Work

0
47

Bigg Boss 15 Latest Episode Written Update: ‘बिग बॉस 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल हुआ. देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee) की आर्मी यानी वीआईपी मेंबर्स ने बीबी गेम्स के टास्क में जीत हासिल कर ली. बीबी गेम्स को लेकर सभी कंटेस्टेंट ने अपना जोर लगा दिया. वीआईपी मेंबर्स का मानना था कि उनकी तरफ से खेल एकदम फेयर है. वहीं नॉन वीआईपी मेंबर्स लगातार इसी बात पर अड़े रहे कि वीआईपी चीटिंग कर रहे हैं. देवोलीना ने एक बार भी नॉन वीआईपी मेंबर्स की नहीं सुनी. बीबी गेम्स के पहले खेल में तो दोनों ही टीमों ने प्राइज मनी को खो दिया. 

बीबी गेम्स के दूसरे खेल में नॉन वीआईपी नहीं चाहते थे कि प्राइज मनी कम हो इसलिए उन्होनें अपनी हार मान ली. शमिता शेट्टी इसके बाद इमोशनल होती दिखीं. शमिता का कहना था कि वीआईपी जो कर रहे हैं वह अनफेयर है. इसके नॉन वीआईपी मेंबर्स का मानना था कि वह चाहे कुछ हो जाएं इसके बाद वीआईपी के नाक में दम कर देंगे. प्रतीक सहजपाल ने इसपर भी अपनी आनाकानी शुरू कर दी थी. प्रतीक का कहना था कि वह उनका खाना जरूर बनाएंगे. बाकी कंटेस्टेंट अपने स्टैंड पर साफ थे कि वह वीआईपी का कोई काम नहीं करेंगे. 

करण कुंद्रा समेत सभी नॉन वीआईपी मेंबर्स ने चक्का जाम करने का फैसला कर लिया है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला. बीबी गेम्स के टास्क के दौरान राखी सावंत ने जमकर कोशिश करी की वह किसी तरह से नॉन वीआईपी को हरा दें. वह  तेजस्वी की पोलो स्टिक पर अपनी पोलो स्टिक भी मारने लगीं. राखी का कहना था कि उन्होनें पोलो स्टिक से उनके पति रितेश को मारा है. वहीं खेल में ऐसी चोट हर किसी को लगी थी. राखी को शांत कराने के लिए रश्मि देसाई आगे आईं. उन्होनें राखी को तेजस्वी से पीछे किया और उन्हें शांत कराया. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में बीबी गेम्स के कारण जमकर एंटरटेनमेंट दर्शकों को देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Rakhi Sawant के पति रितेश ने ऑन कैमरा दिखाया गुस्सा, राखी पर चिल्लाकर बोले- ‘जस्ट शट योर माउथ’ 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif से लेकर Ranveer Singh-Deepika Padukone तक, इन कपल्स की नेटवर्थ जान चकरा जाएगा दिमाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here