नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के दूसरे भाग के 5वें सीजन का प्रीमियर 3 दिसंबर को होने जा रहा है. प्रीमियर से पहले, नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), प्रोफेसर के रूप में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि आयुष्मान को मनी हाइस्ट बेहद पसंद है. वो कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं. अब जब ‘मनी हाइस्ट’ का फाइनल सीजन आ रहा है तो आयुष्मान का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. फैंस पहले ही आयुष्मान को सीरीज के प्रोफेसर के रूप में देखते हैं. प्रोफेसर के गेटअप में आयुष्मान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पहले से ही वायरल हो रही है.
आयुष्मान खुराना ने दिखाया देसी अंदाज
नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो जारी किया है उसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ‘बेला सियाओ’ (Bella Ciao) गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं. आयुष्मान इसे अपने ही अंदाज में हिन्दी में गा रहे हैं. वीडियो में एक्टर बगैर शर्ट के पियानो बजाते नजर आ रहे हैं. इससे पता चल रहा है कि आयुष्मान ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के फाइनल सीजन को लेकर कितने उत्साहित हैं. आयुष्मान वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं, ‘रेड कार्पेट इंतजार कर रहा है, मगर मैं सिर्फ आपका इंतजार कर रहा हूं’. साथ ही वो आयुष्मान खुद को ‘मनी हाइस्ट’ का सबसे बड़ा फैन भी बताते हैं.
बेहद मजेदार है आयुष्मान का यह वीडियो
इस वीडियो में आयुष्मान एक सैलून में भी नजर आते हैं, जहां उनका मेकओवर होता है. फिर वो प्रोफेसर के किरदार में दिखाई देते हैं. हांलाकि, आयुष्मान प्रीमियर में साल्वाडोर डाली मास्क (Salvador Dali Mask) और रेड जंपसूट पहनकर एंट्री करने का फैसला करते हैं. मनी हाइस्ट की पॉपुलैरिटी पर आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं वक्त के साथ इस सीरीज का बड़ा फैन बन गया हूं और इसे दुनिया भर में एक प्रमुख स्थान मिला है. मैं सीरीज के फिनाले को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हूं. साथ इस बात का दुख है कि अब यह खत्म हो रहा है.’
इस साल के शुरुआत में मनी हाइस्ट के सीजन 5 के पहले पार्ट का प्रीमियर हुआ था, तब नेटफ्लिक्स इंडिया ने भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राणा दग्गुबाती और श्रुति हसन शामिल थे. यह वीडियो कई भाषाओं में था.
‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश वेब सीरीज है. जिसका आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इत्ज़ियर इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैमे लोरेंटे, एस्तेर एसेबो इसमें नजर आएंगे. इस सीजन में प्रोफेसर को जान का खतरा भी है, ऐसे में ये डकैती कैसे कामयाब होगी, इसे देखने का हर फैन को इंतजार है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ayushmann Khurrana, Money heist