अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘मे-डे’ की घोषणा की थी, जिसमें वह पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. लेकिन अब अजय देवगन की इस फिल्म ‘MayDay’ का नाम बदलकर ‘रनवे 34’ (RUNWAY 34) हो गया है. अपनी फिल्म का नाम बदलने की घोषणा के साथ ही अजय ने फिल्म के तीनों अहम किरदारों का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. अजय ने अपनी फिल्म के नाम के बदलाव के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेटी का भी ऐलान कर दिया है.
अजय देवगन ने लिखा, ‘मे-डे अब रनवे 34 हो गई है. ये थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं और इसके कई कारण हैं.’ अजय ने अपनी फिल्म के नए पहले पोस्टरों के साथ एक नोट भी शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘ अपनी आंखे बंद कीजिए और उस सोचिए कि हम सभी के जीवन में कभी न कभी वो पल जरूर आता है, जब हमें लगता है कि हम दुनिया जीत लेंगे.. और दूसरे ही पल हम बेहद हताश महसूस करते हैं.’

अजय देवगन ‘रनवे 34’ का निर्देशन भी कर रहे हैं.
इस फिल्म का फर्स्ट लुक दिखाने वाले पोस्टरों से साफ है कि अजय देवगन और रकुल प्रीत इस फिल्म में पायलेट हैं, जबकि अमिताभ किस किरदार में हैं, वह साफ नहीं है.

अमिताभ बच्चन का किरदार ‘रनवे 34’ में क्या होगा, ये साफ नहीं है.
अजय ने आगे लिखा, ‘दरअसल यही वह भावनाएं हैं जो ‘रनवे 34′ से जुड़ी हैं. इसमें उतार है, चढ़ाव है, सबकुछ स्क्रीनप्ले के भीतर है.’ अजय ने कहा है कि ये एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसे वह जाने नहीं दे सकते थे और उन्हें इसे बनाना ही था.

‘रनवे 34’ में रकुल दूसरी बार अजय देवगन के साथ नजर आएंगी.
अजय देवगन की ये फिल्म 2022 की ईद पर यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वैसे तो अक्सर ईद पर सलमान खान की फिल्मों का इंतजार होता है, लेकिन इस बार ये बाजी अजय देवगन मार ले गए. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत के अलावा कैरी मिनाती, बोमन ईरानी, अकांक्षा सिंह, अंगीरा धर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ajay Devgn, Amitabh bachchan, Rakul preet singh, Runway 34